बालाघाट। क्षत्रिय राजपूत समाज ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
बालाघाट। गत दिनों हुई करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष की हत्या को लेकर बालाघाट में क्षत्रिय राजपूत समाज आक्रोशित है और उन्होंने मामले में जल्द से जल्द हत्यारे और हत्या करवाने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को महामहिम राष्ट्रपति और गृहमंत्री अमित शाह के नाम ज्ञापन सौंपा। क्षत्रिय राजपूत समाज पदाधिकारी सुरजीतसिंह ठाकुर ने कहा कि हम आज जिला कलेक्टर को महामहिम राष्ट्रपति और गृहमंत्री अमित शाह के नाम ज्ञापन सौंपने आए कि करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या की राष्ट्रीय सुरक्षा जांच एजेंसी से कराए जाए। उन्हां ने कहा कि विगत दिवस करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की सुनियोजित तरीके से अज्ञात हमलावरों द्वारा उनके निवास स्थान पर पहुंच कर गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना से पुरे देश में राजपूत समाज में तीव्र आक्रोश व्याप्त है। जिला राजपूत क्षत्रिय सभा बालाघाट इस हत्याकांड की कड़ी निंदा करता है और जिला राजपूत क्षत्रिय सभा मांग करता है कि इस साजिश के पीछे जिस किसी का भी हाथ है, उसकी सूक्ष्म जांचकर उन सभी दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा और हमलावरों को फांसी दी जाए। इस दौरान कल्याण सिंह राणा, सुरजीत सिंह ठाकुर, व्ही के सिसौदिया, उत्पान सिंह ठाकुर, महेन्द्र सिंह राजपूत, अमर सिंह ठाकुर, एम. के. सिंह, चतुरसिंह सेंगर, जगन्नाथ सिंह परिहार, रविन्द्रसिंह बैस, दुर्गासिंह गहलोद, नरेंद्रसिंह परिहार, रितेशसिंह बैस, दिलीप सिंह, जयपाल सिंह, अरविंदसिंह कछवाह, दिनेश सिंह ठाकुर, अमनसिंह ठाकुर सहित अनेक सामाजिक बंधु शामिल थे।