बालाघाट। सोशल मीडिया में वीडियो वायरल करने के मामले में एक गिरफ्तार
बालाघाट। जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा आदर्श आचार संहिता लगाई है जिसका पालन करना प्रत्याशी सहित आम नागरिकों को भी दायित्व है लेकिन कुछ लोगों के द्वारा इसका खुलेआम उल्लघंन किया जा रहा है, जिसका उदाहरण बैहर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम लहंगाकन्हार में देखने को मिला है जहां पर एक व्यक्ति के द्वारा भाजपा पार्टी के खिलाफ लोगों को भडक़ाने के उद्देश्य से फर्जी वीडियो सोशल मीडिया में डाला गया जिसके खिलाफ शिकायत होने पर पुलिस ने संभुसिंह धुर्वे सरपंच ग्राम लहंगाकन्हार को गिरफ्तार किया गया है और धारा 505 (2), 188, 153 ए, 123 3ए के तहत मामला दर्ज किया है।
वही भाजपा पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया है कि गिरफ्तार व्यक्ति के द्वारा कांग्रेस की मंशा अनुसार भाजपा के खिलाफ दुष्प्रचार करने पर लहंगाकन्हार सरपंच शम्भू सिंह धुर्वे ने कांग्रेस के कहने पर व्हाट्सप्प ग्रुप मे भाजपा के खिलाफ लोगो को भडक़ाने के उद्देश्य से फर्जी वीडियो वायरल किया है।