लालबर्रा। बालाघाट सिवनी मार्ग का हो रहा घटिया निर्माण
लालबर्रा।
बालाघाट सिवनी मार्ग की मरम्मत का कार्य अभी शुरू है, मार्ग की मरम्मत का ठेका लेने वाले ठेकेदार द्वारा मार्ग की मरम्मत में लीपापोती की जा रही है, मार्ग की घटिया व गुणवत्ताहीन मरम्मत के कारण मार्ग पर फिर से गड्डे दिखाई देने लगे लगे हैं बीते दिनों समाचार पत्रों द्वारा बालाघाट सिवनी मार्ग की घटिया मरम्मत के संबंध में खबर का प्रकाशन कर उच्च अधिकारियों का ध्यानाकर्षण कराया था, बावजूद इसके घटिया निर्माण जारी है, मार्ग का ना निरीक्षण किया जा रहा है, और ना ही गुणवत्ता का मूल्यांकन आखिर क्या चल रहा है, जो समझ से परे है। मिली जानकारी के अनुसार बालाघाट सिवनी मार्ग पर कंजई से लेकर नेवरगांव तक डामर की पतली परत बिछाई गई है। मरम्मतीकरण हुए चंद दिन ही बीते हैं कि मार्ग पर अभी से छोटे, बड़े गड्ढे उभरने लगे हैं, जो इस बात का प्रमाण देते हैं कि मार्ग की मरम्मत निम्न दर्जे की हो रही है, जिम्मेदार विभाग मार्ग की मरम्मत का कार्य अपनी निगरानी में करवाएं नहीं तो वह दिन दूर नहीं जब पूरा मार्ग छोटे बड़े गड्ढों में तब्दील दिखाई देगा।
मार्ग की साइट पटरी का बुरा हाल
कंजई वन विभाग के रेस्ट हाउस से लेकर दिव्या शांति निकेतन महाविद्यालय के पास तक बालाघाट सिवनी मार्ग के मरम्मत का ठेका लेने वाले ठेकेदार द्वारा मार्ग की दोनों साइड पटरीयों पर अवैध खनन कर गुणवत्ताहीन मिट्टी डाली गई है द्य बारिश होने से मार्ग की दोनों साइड पटरियो का बेहाल देखा जा सकता है।
राहगीरों को समझ नहीं आ रहा कि मार्ग पर गुजरते समय दो वाहनों की क्रॉसिंग के दौरान आखिर दो पहिया वाहन को कहां डालें, अव्यवस्थाओं से भरी पटरियों से दुर्घटना घटित हो रही है दोपहिया वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं मार्ग की मरम्मत गुणवत्ता से कराई जाए ताकि जल्द ही मार्ग जर्जर ना हो।