बालाघाट। जल जीवन मिशन अभियान के तहत हर घर जल पहुंचाने की योजना पर तहसील मुख्यालय  किरनापुर मे ही ग्रहण लगते दिखाई दे रहा है।बस स्टेण्ड़ स्थित पुरानी पानी टंकी की मोटर बीते दो दिनों से जल जाने के कारण नगर के अनेक वार्डो मे नलजल व्यवस्था लडख़ड़ा गई है। और लोगों को इस भीषण गर्मी के दौर मे पानी के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
किरनापुर मे है चार पानी टंकी लेकिन फिर भी है प्यासी आधी आबादी  
बताये कि किरनापुर मे नई पुरानी सहित कुल चार पानी की टंकियां है किंतु नल जल योजना का संचालन एवं योजना का क्र्रियान्यवयन सही तरीके से ग्राम पंचायत द्वारा नही किये जाने के कारण लोगों को गर्मी के इस दौर मे भी समय समय पर पानी नही मिल पा रहा है। जिसके चलते किरनापुर की लगभग आधी आबादी पानी नही मिलने से प्यासी प्रतीत होती है। पंचायत के अनेक वार्डो मे बीते दो दिनों से पानी की आपूर्ति नही करवाये जाने के कारण लोगों को बेहद ही दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।और इधर-उधर से पानी की व्यवस्था करनी पड़ रही है।इन समस्त परेशानियों को देखते हुए ग्राम के नागरिकों ने पंचायत प्रबंधन से नलजल योजना के माध्यम से सुचारू रूप से पानी की आपूर्ति करवाये जाने की मांग की है।
बरसात पूर्व हो नालियों की साफ -सफाई
किरनापुर।तहसील मुख्यालय ग्राम पंचायत किरनापुर मे पूर्व निर्मित नालियों की साफ -सफाई का कार्य बरसात पूर्व करवाये जाने की मांग ग्राम के प्रबुद्ध नागरिकों ने की है। इस संबंध मे ग्रामीणों ने जानकारी मे बताया कि बरसात के पूर्व नालियों की साफ  सफाई हो जाने से बारिश का गंदा पानी आसानी से निकल जाएगा। चूंकि वर्तमान समय मे नालियां गंदगी से अटी पड़ी हुई है। नालियों की साफ सफाई नही होने से अनेक विषैले जीव जंतु नालियों मे पनप रहे है जो बारिश शुरू होते ही लोगों के लिए मुसिबतों का कारण बन सकते है।स्थानीय ग्राम पंचायत प्रबंधन समय रहते नालियों की साफ-सफाई बारिश के पूर्व कर ले तो अत्यधिक बारिश की होने की स्थिति मे लोगों के घरों मे बारिश का पानी नही घुसेगा वही सुगमता से पानी निकासी होने से नालियों मे मच्छर आदि जीव पनप नही पाएंगे।