बालाघाट। भीम आर्मी संगठन से जुड़े पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शुक्रवार को एसपी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने ज्ञापन सौंपकर संविधान के खिलाफ टिप्पणी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की। ज्ञापन सौंपने के दौरान भीम आर्मी संगठन के जिला अध्यक्ष निलेश बोरकर ने बताया कि उन्हें एक स्क्रीन शॉट मिला जो कि सोशल मीडिया में भरवेली के आकाश ब्रम्हे नाम के एक व्यक्ति ने संविधान को लेकर अनर्गल टिप्पणी किया है। उसने उसमें लिखा है संविधान को कचरे में फेंक देना चाहिए, हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए यदि संविधान को खत्म भी करना पड़ा या कचरे में डालना भी पड़ा तो करेंगे। इससे समझ में आता है कि उस व्यक्ति की विचारधारा कितनी संविधान विरोधी है। सभी को पता है इस देश में सभी जाति धर्म संप्रदाय रीति रिवाज के लोग संविधान को मानकर ही कार्य करते हैं, संविधान सबके लिए बराबर है। अगर व्यक्ति इस प्रकार की टिप्पणी करता है तो इससे लगता है देशद्रोही जैसी वह विचारधारा रखता है उसको रासुका लगना चाहिए। हमने एसपी कार्यालय पहुंचकर अभी ज्ञापन सौपा है और मांग किया है कोई भी व्यक्ति संविधान के खिलाफ टिप्पणी करता है तो उस पर कार्यवाही होना चाहिए। यदि इस मामले में कार्यवाही नहीं की जाती है तो आदर्श आचार संहिता खत्म होने के बाद भीम आर्मी और संविधान प्रेमी आगामी दिनों में बड़ा आंदोलन करने के लिए उतारू होंगे। अभी हमने एसपी को ज्ञापन सौपा है इसके बाद कोतवाली थाना पहुंचकर एफआईआर दर्ज करने की कार्यवाही भी करेंगे। ज्ञापन सौंपने के दौरान भीम आर्मी संगठन के करीब एक दर्जन कार्यकर्तागण मौजूद रहे।