बालाघाट। बालाघाट विधानसभा से कैबिनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन द्वारा नामांकन फॉर्म दाखिल किए जाते ही बालाघाट विधानसभा की राजनीति गरमा गई है। बालाघाट सीट पर भारतीय जनता पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी के रूप में मौसम बिसेन को टिकट दी गई थी लेकिन नामांकन फॉर्म दाखिल करने के दौरान मौसम बिसेन नहीं बल्कि उनके पिता कैबिनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन द्वारा नामांकन फॉर्म दाखिल किए जाते ही लोग भौचक्के रह गए। गौरी भाऊ के रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय पहुंचते ही वहां मीडिया कर्मियों का जमावड़ा लग गया। नामांकन फॉर्म दाखिल करते ही जब कैबिनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन से पूछा गया कि भाजपा से प्रत्याशी मौसम बिसेन है फिर आपके द्वारा नामांकन फार्म क्यों भरा गया, इस पर जवाब देते हुए श्री बिसेन ने कहा कि मौसम बिसेन यहां नहीं है मौसम का स्वास्थ्य खराब है। अभी सुरक्षा की दृष्टि से उन्होंने फॉर्म भरा है मौसम बिसेन के आने के बाद उसका फॉर्म जमा किया जाएगा। आज जो उन्होंने फॉर्म भरा है वह भारतीय जनता पार्टी से ही भरा है, जहां तक उनके चुनाव लड़ने की बात है तो वह चुनाव लड़ेंगे या नहीं यह पार्टी तय करेगी।
बेटी को टिकट दिलाने लगाया था एड़ी चोटी का जोर
विषय चाहे जो भी हो लेकिन बेटी को भाजपा से टिकट दिलाने के लिए पिता कैबिनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन द्वारा एड़ी चोटी का जोर लगा दिया गया था फिर गौरीशंकर बिसेन को बालाघाट सीट से नामांकन फार्म दाखिल क्यों करना पड़ गया, इसको लेकर राजनीतिक जानकारों और जनता के बीच जमकर चर्चाये व्याप्त हो गई है। नामांकन फार्म दाखिल किए जाने के दौरान उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेखा बिसेन, राजकुमार रायजादा, सुरजीत सिंह ठाकुर, संजय अग्निहोत्री सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी गण मौजूद रहे।
बी फार्म भी इन्ही के नाम का आने की चल रही चर्चा
बताया जा रहा है कि अभी शुरुआती नामांकन फॉर्म गौरीशंकर बिसेन द्वारा दाखिल किया गया है तथा इसके बाद पार्टी की ओर से दिया जाने वाला बी फार्म भी इन्ही का नाम का आने की चर्चा चल रही है। राजनीतिक गलियारों में जो चर्चा चल रही है उसके अनुसार भाजपा की ओर से बालाघाट सीट से गौरीशंकर बिसेन ही चुनाव लड़ने की बात तेजी से जारी है। इसके बाद से सभी का यही मानना है कि बालाघाट सीट से भाजपा से यदि गौरीशंकर बिसेन प्रत्याशी होते हैं तो यह भाजपा के लिए मजबूत सीट हो जाएगी।
अनुभा के आने से भाजपा इस सीट को नहीं लेगी हल्के में
जबसे श्रीमती अनुभा मुंजारे ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है और उसके बाद पार्टी द्वारा उन्हें कांग्रेस की पार्टी की ओर से बालाघाट सीट के लिए प्रत्याशी घोषित किया गया है तब से ही चहुओर यही चर्चा है कि कांग्रेस पार्टी इस बार बालाघाट सीट में मजबूत स्थिति में रहेगी।। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी इस सीट को हल्के में नहीं लेगी और इस सीट को अपने कब्जे से कांग्रेस की झोली में नहीं जाने देने के लिए पूरा जोर लगाएगी। आपको बताये कि कई वर्षों से इस सीट पर विधायक गौरीशंकर बिसेन लगातार चुनाव जीतते आए हैं, वे नहीं चाहेंगे कि यह सीट उनके हाथ से चली जाए। गौरी भाऊ द्वारा जो नामांकन फार्म दाखिल किया गया है उसे इसी नजरिए से देखा जा रहा है।