कटंगी। 2 दिन बाद 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। यहां कटंगी-खैरलांजी विधानसभा क्षेत्र में सभी पार्टी और निर्दलीय प्रत्याशी अपने-अपने चुनाव प्रचार में जुटे हुए है। इस बीच सोशल मीडिया पर भाजपा प्रत्याशी गौरव पारधी के समर्थकों या पार्टी कार्यकर्ताओं का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वह लंच बॉक्स के साथ पर्चे बांटते हुए नजर आ रहे है। यह वीडियो एक दिन पहले यानी की सोमवार का बताया रहा है। सोशल मीडिया पर पांजरा का वीडियो होने का दावा किया जा रहा है। वीडियो में भाजपा पार्टी के कार्यकर्ता या गौरव पारधी के समर्थक कहते सुने जा रहे है कि गौरव भैया नहीं आ पाए उनकी तरफ से है। वीडियो में यह भी सुनाई दे रहा है कि आ रहे थे रास्ते में लेट हो गए। यह वीडियो पर अब कटंगी निर्वाचन अधिकारी के समक्ष भी पहुंच चुका है। उन्होंने जांच कराने की बात कही है। वहीं कांग्रेस पार्टी या अन्य राजनीतिक दलों की ओर से इस मामले में कोई शिकायत तो नहीं की गई लेकिन वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। फिलहाल तो एक बात समझ नहीं आ रही है कि स्वयं को अपने समर्थकों के जरिए गरीबों के मसीहा की उपाधि दिलाने वाले गौरव पारधी मतदाताओं से निवेदन कर वोट मांगने की बजाए उनकी कीमत क्यों लगा रहे है अगर वह ऐसा नहीं कर रहे है तो फिर वह कौन लोग है कि जो भाजपा प्रत्याशी गौरव पारधी का नाम लेकर लंच बॉक्स बांट रहे है। इसकी जांच होनी चाहिए।