बालाघाट। भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उनके द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर भाजपा प्रत्याशियों के साथ ही जिले में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाये जाने की मांग की। सौपे गए ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने किये गये विकास व जनकल्याण को लेकर चुनाव में आमजनों से समर्थन जुटाया। जिस आधार पर हमें विश्वास है म.प्र. में भाजपा की सरकार सहित बालाघाट जिले की सभी छः सीटों में विजयश्री हासिल करेंगे। इसके चलते कांग्रेस पार्टी व उनके प्रत्याशी हार के भय से उल-जलूल आधारहीन बयानबाजी कर रहे है, जिससे कांग्रेस प्रत्याशियों से संबंधित व्यक्तियों द्वारा दंगा फैलाने धमकी भरे संदेश भी प्रसारित किये जा रहे है। हमें आशंका है कि चुनाव परिणाम के दिन या उसके पश्चात हमारे भाजपा समर्थित प्रत्याशियों व हमारे भाजपा कार्यकर्ताओं के ऊपर प्राणघातक हमले करवाये जा सकते है एवं बालाघाट नगर में शांति भंग करने की संभावना है। चूंकि इसके पूर्व वर्ष 2013 के चुनाव परिणाम आने के पश्चात सुनियोजित तरीके से अनुभा मुंजारे व कंकर मुंजारे ने अपने निज के सामने से निकल रहे निवास से हमारे उस समय के विजयी प्रत्याशी गौरीशंकर बिसेन के ऊपर एवं विजय जुलूस में शामिल भाजपा कार्यकर्ताओं के ऊपर प्राणघातक हमला व पथराव करवाया था, जिसमें अनेक कार्यकर्ताओं व सुरक्षा में लगे कर्मचारी अधिकारियों को गंभीर चोटे आई थी। उस मामले में 3 केस बालाघाट कोतवाली में दर्ज करवाये गये थे, उस चुनाव में भी इन्होंने इसी तरह से ईवीएम में हेराफेरी करने का भ्रम फैलाकर आरोप लगाया था। जबकि वर्तमान में विगत दिनों सम्पन्न चुनाव को पूर्ण नियम प्रकिया से संपन्न कराया गया है। उसके बावजूद भी बगैर प्रमाण के बालाघाट विधानसभा 111 के प्रत्याशी गौरीशंकर बिसेन पर मनगढ़ंत आरोप लगाया जा रहे है, जो कि पूरी तरह निराधार है। झूठ को प्रसारित कर आमजनों को भ्रमित किया जा रहा है साथ ही अपने समर्थकों को भड़काने का कार्य बालाघाट से कांग्रेस प्रत्याशी अनुभा मुंजारे व परसवाड़ा के गोंगपा प्रत्याशी कंकर मुंजारे के द्वारा किया जा रहा है। हमे आशंका है कि सुनियोजित तरीके से दंगे भड़काये जा सकते है। ज्ञापन के माध्यम से यह भी बताया कि वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव के परिणाम को लेकर कंकर मुंजारे एवं अनुभा मुंजारे द्वारा अनेकों बार प्रेस में व सार्वजनिक स्थलों पर अपने बयान दिये है कि मतगणना प्रकिया के दौरान मतगणना स्थल पर विद्युत प्रवाह बाधित होने से निर्वाचन प्रकिया में मतों की हेराफेरी कर अनुभा मुंजारे का चुनाव परिणाम प्रभावित किया गया, जबकि निर्वाचन प्रकिया में ईवीएम का विद्युत प्रदाय बाधित होने से कोई संबंध नहीं है। मुंजारे दंपति द्वारा आज तक यह नहीं बताया गया कि विद्युत प्रवाह बंद होने से किन-किन ईवीएम को बदलकर उनका परिणाम प्रभावित किया गया। निर्वाचन आयोग द्वारा प्रत्येक अभ्यर्थी को निर्वाचन कार्य में प्रयुक्त होने वाली ईवीएम के नंबर सांझा किये जाते है तथा मतगणना के समय अभ्यर्थी के अभिकर्ता एवं गणन अभिकर्ता यदि टेबल पर लाई गयी ईवीएम एवं बूथ पर सील की गई ईवीएम के नंबर भिन्न है तो आपित्त कर सकते है, लेकिन मुंजारे दंपति द्वारा आज तक इस प्रकार का कोई खुलासा नहीं कर पाये है। केवल और केवल मिले जनादेश व जनमत का अपमान कर अपने कार्यकर्ताओं एवं सामान्य मतदाताओं को भ्रम की स्थिति में डाले रखने के लिए पूर्व से ही ऐसे झूठे आधारों का सहारा लेकर अनवरत राजनीति कर रहे है जो कि न्यायोचित नहीं है इसलिए इन पर दण्डात्मक कार्यवाही कर निराधार बयानबाजी पर रोक लगाया जाना चाहिए।
झूठे आरोप लगाकर वातावरण खराब करने का किया जा रहा प्रयास
कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा नगर में यह चर्चा भी की जा रही है कि मतगणना कक्ष में कुछ ऐसा वातावरण बनायेंगे जिससे मतगणना स्थल पर कार्यरत कर्मचारी एवं अन्य राजनैतिक दलों के गणन अभिकर्ताओं पर अनावश्यक झूठे आरोप लगाकर वातावरण खराब करें तथा मतगणना को प्रभावित किया जा सके ताकि जिला निर्वाचन अधिकारी पर पुनः नये आरोप लगा सके। अगर इस तरह की कोई भी घटना घटित होती है तो इसके लिये बालाघाट कांग्रेस प्रत्याशी अनुभा मुंजारे व परसवाडा प्रत्याशी कंकर मुंजारे जिम्मेदार होंगे। हमारी मांग है निर्वाचन आयोग व जिला प्रशासन पूरी निष्पक्षता के साथ मतगणना संपन्न कराये तथा हमारे सभी छः भाजपा प्रत्याशियों को विशेष सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराई जाये। साथ ही संपूर्ण जिले में किसी भी भाजपा कार्याकर्ता के साथ अप्रिय घटना घटने पर सीधे तौर पर भड़काउ भाषण देने वाले जिम्मेदार नेताओं पर अपराध पंजीबद्ध कर कड़ी कार्यवाही की जाये साथ ही भड़काउ भाषणों सोशल मीडिया प्लटेफार्म पर चल रही भडकाउ पोस्ट को रोककर सख्त दण्डात्मक कार्यवाही की जाये। ज्ञापन सौंपने के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल, रमेश रंगलानी, श्रीमती मौसम हरिनखेड़े, सुरेन्द्र गुड्डा मरकाम, नरेन्द्र भैरम, दिलीप चौरसिया, संजय खंडेलवाल, संजय अग्निहोत्री, सुरजीत सिंह ठाकुर मौजूद रहे।