बालाघाट। देश के गृहमंत्री अमित शाह का 22 जून को बालाघाट में आगमन होने जा रहा है जिनके दौरे को लेकर भाजपा संगठन एवं प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां तेजी से चल रही है। 18 जून को गृहमंत्री के जनसभा को लेकर विस्तृत जानकारी देने के लिये जिला भाजपा ने प्रेसवार्ता आयोजित की जिसमें आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने बताया कि मध्यप्रदेश में बालाघाट ही एकमात्र नक्सल प्रभावित जिला है जहां नक्सलियों में खौफ बनाये रखने तथा जाबांज जवानों का हौसला बढ़ाने के लिये गृहमंत्री यहां पहुंचने वाले है।
वार्ता के दौरान भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष अभिलाष पाण्डेय ने बताया कि गृहमंत्री अमित शाह के आगमन पर कई तरह के आयोजन किये जाएंगे जिनमें उनकी सामाजिक स्तर पर परिवार भेंट का भी होगी जिसके लिये रूपरेखा बनाई गई है। भाजयुमो कार्यकर्ता जगह-जगह पर स्वागत-सत्कार करेंगे एवं शहर सहित जिले के अन्य विधानसभा क्षेत्रों में बाईक रैली निकाली जायेगी जो गृहमंत्री के आगमन का संदेश पहुंचाएगी। वार्ता में आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने बताया कि बालाघाट में नक्सल उन्मूलन को लेकर प्रशंसनीय कार्य किया गया है और नक्सलियों के मंसूबे पस्त हुए है मुख्यमंत्री ने स्वयं यहां आकर आऊट ऑफ टर्म प्रमोशन दिया है और अब जवानों के हौसले को बढ़ाने क ेलियग गृहमंत्री बालाघाट आ रहे है। उन्होंने बताया कि 22 जून को आगमन पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रभारी मंत्री हरदीपसिंह डंग एवं अन्य भाजपा के बड़े नेताओं का जमावड़ा बालाघाट में लगेगा। भाजपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल ने बताया कि ढोल-नगाड़ो एवं पुष्पवषा से गृहमंत्री का स्वागत होगा जिसके लिये भाजपा के सभी आनुषांगिक संगठनों में उत्साह है। महिला मोर्चा द्वारा वार्डो में हनुमान चालीसा का पाठ किया जायेगा तथा पीले चांवल लेकर घर-घर जाकर इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिये आमंत्रण दिया जायेगा। उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में 22 जून को दोप. 2 बजे के उपरांत गृहमंत्री शाह विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।