कटंगी। कोड़मी जांच नाका में जांच दल और पुलिस ने की कार्रवाई
कटंगी। कथित तौर पर मतदाताओं को लुभाने के लिए बिना बिल के अवैध तरीके से साड़ी, टोपी और थैले लेकर कटंगी विधानसभा की सीमा में प्रवेश कर रहे एक मेटाडोर वाहन को कोड़मी जांच नाका में जांच दल और पुलिस टीम ने पकड़ा है. बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात्रि करीब 01 बजे इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।
वाहन को पुलिस अभिरक्षा में कटंगी थाने लाकर खड़ा कर दिया है। जब्त वाहन क्रमांक डीएल आईएल एस 5870 में भाजपा पार्टी के सिंबल बनी साडिय़ां, टोपियां और थैले होने की जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि वाहन चालक से जब मौके पर बिल की पेशकश की गई तो चालक बिल उपलब्ध नहीं करवा पाया। जिसके बाद वाहन को जब्त कर पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। वहीं इस कार्रवाई की जानकारी निर्वाचन अधिकारी को दी गई जिन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी को जब्ती की जानकारी दी है। अब अग्रिम कार्रवाई जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन पर होगी। गौरतलब हो कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विधानसभा क्षेत्र कटंगी-खैरलांजी की सीमाओं में जांच नाके बनाए गए है जहां पुलिस के अलावा अन्य विभागों के अधिकारियों को तैनात किया गया है ताकि अवैध गतिविधियों को पूरी तरह से रोका जा सके और निष्पक्ष तथा स्वतंत्र चुनाव संपन्न हो। आगामी 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है।
फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि यह सामग्री कहां से लाई जा रही थी और किस प्रत्याशी के लिए लाई जा रही थी। इस तरह की सामग्री का वाहन जब्त होने के बाद एक बात तो स्पष्ट हो चुकी है है कि मतदाताओं को लुभाने के प्रयास किए जाने लगे है और इसकी शुरुआत हो चुकी है। बता दें कि भाजपा पार्टी बीते 17 सालों से सत्ता में काबिज रही है और विकास का दावा करती आ रही है अगर इसके बावजूद पार्टी के सिंबाल की साड़ी और टोपी वो भी बिना बिल के जब्त हो रही है। जिससे एक बार तो साफ हो रही है कि चुनाव में मतदाताओं को प्रलोभन देकर खरीदने की कोशिश की जा रही है।
इनका कहना है
वाहन को जब्त कर जिला निर्वाचन अधिकारी को जानकारी भेजी जा चुकी है। अब अग्रिम कार्रवाई वरिष्ट अधिकारियों के द्वारा की जाएगी।
मधुवंत राव धुर्वे एसडीएम निर्वाचन अधिकारी कटंगी