बालाघाट। बाहरी व्यक्ति को प्रत्याशी बनाए जाने का भाजपा में विरोध
बालाघाट। स्थानीय व्यक्ति को उम्मीदवार बनाए जाने और बाहरी व्यक्ति का विरोध कटंगी भाजपा में लगातार जारी है. जिसकी एक बानगी गुरुवार को फिर एक बार देखने को मिली। गुरुवार को कटंगी में कतरकना रोड स्थित पवार मंगल भवन में विधानसभा क्षेत्र कटंगी खैरलांजी के प्रमुख भाजपा पदाधिकारी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एक बार फिर से बाहरी व्यक्ति को प्रत्याशी बनाए जाने का पुरजोर तरीके से विरोध किया गया। भारतीय जनता पार्टी के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की मांग है कि स्थानीय व्यक्ति को उम्मीदवार बनाया जाए अगर प्रदेश नेतृत्व बाहरी व्यक्ति को लाकर प्रत्याशी के रूप में थोपने की कोशिश करता है तो इसका खामियाजा पार्टी को भुगतना पड़ेगा। दरअसल बीते कुछ दिनों से लगातार चर्चा चल रही है कि भारतीय जनता पार्टी विधानसभा क्षेत्र कटंगी खैरलांजी से गौरव पारधी को उम्मीदवार बना सकती है। गौरव पारधी का नाम सामने आते ही स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी में इस बात को लेकर काफी रोष है। वही गुरुवार को जब बीजेपी पार्टी पदाधिकारी की बैठक हुई तो भी बाहरी व्यक्ति को उम्मीदवार बनाए जाने पर ही प्रमुख रूप से चर्चा की गई जिसमें स्थानीय लोगों ने एक राय होकर यह निर्णय लिया है कि अगर भाजपा बाहरी व्यक्ति को प्रत्याशी बनाती है तो कोई भी पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता काम नहीं करेगा। बैठक में भाजपा मंडल कटंगी अध्यक्ष मुकेश राहगंडाले, जिला महामंत्री नरेंद्र भैरम, पूर्व जिला पंचायत सदस्य विक्रम देशमुख,नगर परिषद कटंगी अध्यक्ष योगेन्द्र बडडु ठाकुर, जनपद पंचायत सदस्य पुरनलाल चौधरी, पवन राणा, यशवंत टेम्भरे, राजीव पटले, वरुण देशमुख, राजेश डहरवाल,अशोक बिसेन, मुकेश चौकसे, गोविंदा वर्सेकर, झुमरसिंह बिसेन, जुगराज पटले,सुमन शर्मा, प्रवीण डोहरे,बालकृष्ण राहंगडाले, राजाराम बिसेन, शंकरलाल ठाकरे,राजकुमार राहंगडाले, भूपेन्द्र देशमुख, श्रीचंद बोपचे, मुकतामणी कोकोडे, भेमन पटले, जुगराज पटले सहित भारतीय जनता पार्टी के तमाम प्रमुख पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
उल्लेखनीय की भाजपा के आधा दर्जन से कम स्थानीय भाजपा चेहरों ने पार्टी आलाकमान के पास अपनी दावेदारी पेश की है। कैबिनेट मंत्री गौरी शंकर बिसेन भी कई मौके पर यह दावा कर चुके हैं कि स्थानीय व्यक्ति को ही उम्मीदवार बनाया जाएगा। पार्टी के गरीब से गरीब व्यक्ति को टिकट दी जा सकती है जिसने पार्टी के लिए मेहनत किया है और जो स्थानीय है उसे ही उम्मीदवार बनाया जाएगा मगर अब कैबिनेट मंत्री ने ही अपना पाला बदल लिया है उन्होंने स्थानीय कार्यकर्ताओं को गुमराह कर गौरव पारधी को गले लगा लिया है जबकि डेढ़ माह पहले स्वयं कैबिनेट मंत्री ने भारतीय जनता पार्टी कटंगी के मंडल अध्यक्ष और तमाम पार्टी पदाधिकारी को गौरव पारदी से दूरी बनाने के लिए पत्र लिखा था। गौरतलब हो कि कटंगी के भाजपा नेता गौरीशंकर बिसेन को अपना मसीहा समझते थे इन नेताओं को ऐसा लगता था कि गौरी शंकर बिसेन से ही भाजपा शुरू होती है और खत्म यही वजह थी कि तमाम अवसरों पर कटंगी के भाजपा नेता गौरी शंकर बिसेन के इर्द-गिर्द ही घूमते नजर आते थे लेकिन अब तभी जुबान ही सही कटंगी बीजेपी में कैबिनेट मंत्री गौरी शंकर बिसेन का विरोध हो रहा है जिसकी एक प्रमुख वजह है गौरव पारधी को कटंगी से प्रत्याशी बनाए जाने की चर्चा और इस पूरे मामले में गौरी शंकर बिसेन को खामोशी। फिलहाल तो भाजपा ने अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है मगर जैसे ही जन चर्चा शुरू हुई है कि गौरव पारधी को उम्मीदवार बनाया जा सकता है वैसे ही भारतीय जनता पार्टी कटंगी गौरव पारधी को बाहरी व्यक्ति बात कर उनका विरोध कर रही है।