लांजी। जीत का मंत्र फूक कर गए प्रहलाद पटेल
लांजी। नगर के सुभाष चौक में केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल का आगमन हुआ, जिनका भव्य स्वागत भाजपा मंडल लांजी के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं का भारी हुजूम रहा। जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि आपकी इतनी भारी संख्या राजकुमार कर्राहे की जीत का प्रमाण है, आज की सभा के माध्यम से आपके द्वारा जीत की मोहर लगा दी गई है। इससे स्पष्ट समझ आ रहा है इतना जनसैलाब यह आपके स्नेह का प्रतीक है। आगे आपने कहा कि बालाघाट की धरती ने मुझे सांसद बनाया तथा मंत्री पद भी मुझे वहीं से मिला जिसे मैं कभी भूल नहीं सकता। नेता के विचार अच्छे होने चाहिए पार्टी के प्रति समर्पण भाव आपका हित् कर सकती है, हमारी पार्टी संस्कारी पार्टी है जहां संस्कार को महत्व दिया जाता है सदैव पार्टी का हित् रखने वाला कार्यकर्ता बुलंदी तक पहुंचता है। आपने आगे कहा कि पार्टी के निर्णय को सर्वोपरी मानकर उसका हमें सम्मान करना चाहिए पार्टी पहले प्रत्याशी बाद में। कुछ लोग हमारे बीच में ऐसे भी है जब पार्टी उन्हें कुछ देती है तो जश्न मनाते हैं और पार्टी कुछ छीन लेती है तो दुख मानते हैं ऐसे लोगों को भाजपा बर्दाश्त नहीं करती। हमें कर्तव्य परायण होना चाहिए ना की पार्टी के विरुद्ध साजिश रचे, हमारी सरकार ने रामलला का भव्य मंदिर तैयार करने की रूपरेखा तैयार की जो वर्तमान में निर्माणधीन है एवं कश्मीर से धारा 370 हटाकर हमने एक नया इतिहास रचा है। भाजपा में अंतर्कलह का कोई स्थान नहीं है हमारी पार्टी में सामंजस्य स्थापित करके पार्टी को मजबूत करने का काम किया जाता है।
विचारधारा वाली पार्टी के साथ आप रहे
प्रधानमंत्री मोदी हमारे लिए तथा देश के गौरव है आप सभी ने दो बार मोदी जी की सरकार बनाकर यह साबित कर दिया कि इस बार भी आप भारी बहुमत से मोदी जी की सरकार बनाएंगे। हम विचारों की लड़ाई लड़ते हैं मैं आपसे विनती करने आया हूं कि विचारधारा वाली पार्टी के साथ आप रहे। आज हमारा देश विकास की ओर है हमारी आने वाली पीढ़ी भारत देश को आत्मनिर्भर भारत की ओर आगे बढ़ाएगी। श्री पटेल ने आगे कहा कि हम भयभीत नहीं करते लेकिन भय को हटाने का काम करते हैं, हम भारत माता की जय बोलने वाले लोग हैं भारत माता की आन बान शान को किसी प्रकार की आंच नहीं आ सकती। पार्टी जिसे जो देती है उसे स्वीकार कर लेना चाहिए, किसी के बाप की बपौती नहीं है हमारे पुरखो ने कई लड़ाई लड़ी थी हमने भी राम मंदिर की लड़ाई लड़ी थी और सन 2024 में हम सबको रामलला की पूजा करने का अवसर मिलेगा। बालाघाट की धरती ने मुझे ऊंचे शिखर तक पहुंचाया है और मुझे सेवा करने का अवसर दिया है यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है। धैर्य शालीनता यह हमारी भाजपा पार्टी के मंत्र है, अंत में आपने कहा कि लांजी से राजकुमार कर्राहे को जीता करके कमल खिलाना है जो आप सब की जीत होगी मैं आप पर विश्वास करके जा रहा हूं।