बालाघाट। गर्मजोशी के साथ अनुभा मुंजारे ने दाखिल किया नामांकन फार्म
बालाघाट। जिले में बालाघाट विधानसभा सीट को सबसे महत्वपूर्ण सीट माना जाता है क्योंकि इस सीट पर कैबिनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन जैसे कद्दावर नेता चुनाव लड़ते हैं, इसलिए यह सीट बहुत महत्व रखती है। इस बार कांग्रेस पार्टी की ओर से पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती अनुभा मुंजारे द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया है। श्रीमती अनुभा मुंजारे शुक्रवार को रैली के रूप में रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय पहुंची जहां उनके द्वारा अपना नामांकन फार्म दाखिल किया गया। नामांकन फॉर्म दाखिल करने के लिए कांग्रेसियों का रैला पूरे उत्साह के साथ सिंधु भवन से निकला जिनके द्वारा नगर का भ्रमण करते हुए रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय पहुंचकर नामांकन फॉर्म जमा किया गया। इस दौरान लांजी विधायक सुश्री हिना कावरे, संजय उईके, श्रीमती पुष्पा बिसेन, सम्राट सिंह सरसवार, अनुराग चतुरमोहता सहित अन्य कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्ता गण मौजूद रहे। आपको बताये कि श्रीमती अनुभा मुंजारे पिछले चुनाव में समाजवादी पार्टी की ओर से उम्मीदवार रही थी तथा वह दूसरे नंबर पर रही थी। इस बार वह कांग्रेस पार्टी की ओर से चुनावी मैदान में उतर रही है जिसके चलते इस सीट को कांटे की टक्कर वाली होना बताया जा रहा है।
पूरे मध्यप्रदेश में परिवर्तन की लहर है - अनुभा मुंजारे
कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती अनुभा मुंजारे ने नामांकन फार्म दाखिल करने के पश्चात पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि आज उन्होंने नामांकन फार्म बालाघाट विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में दाखिल किया है, वह जीत के लिए पूरी तरह आश्वस्त है। बालाघाट विधानसभा एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें गौरीशंकर बिसेन ने सात बार यहां का प्रतिनिधित्व किया है लेकिन यहां उनका कोई उल्लेखनीय कार्य नहीं है कोई विकास नहीं किया। इस बार पूरे मध्यप्रदेश में परिवर्तन की लहर है कमलनाथ जी की सरकार मध्यप्रदेश में बन रही है। बालाघाट की जनता भी परिवर्तन चाहती है विकास उन्नति के नाम पर, परिवारवाद के खात्मे का भी मन बना रखा है हम लड़ेंगे और जीतेंगे। कांग्रेस पार्टी का भाजपा को डर सता रहा है इसलिए बालाघाट विधानसभा सीट में प्रत्याशी बदला गया, क्योंकि उन्होंने कोई विकास नहीं किया। किसी राष्ट्रीय पार्टी में पहली बार हमने देखा है प्रत्याशी बदला गया हो यह उनका डर एवं भय है।
जिन कांग्रेसियों ने बागी के रूप में नामांकन फॉर्म भरा है उन्हें मनाने का प्रयास करेंगे = संजय उईके
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजय उईके ने बताया कि बालाघाट का माहौल सभी 6 विधानसभा में कांग्रेस के पक्ष में हैं। बालाघाट विधानसभा की प्रत्याशी के डर के कारण भाजपा प्रत्याशी बदला गया है। जहां तक कटंगी क्षेत्र की बात है तो टिकट के बहुत दावेदार होते हैं अभी नामांकन वापसी का समय है, अगर फॉर्म वापस नहीं लेते हैं तो पार्टी कार्यवाही करती है पूरे कांग्रेस पार्टी पदाधिकारी केसर बिसेन को मनाने का प्रयास करेंगे।
बहुत वोटो के अंतर से बालाघाट सीट जीत रहे हैं - हिना कावरे
श्रीमती अनुभा मुंजारे के नामांकन फार्म दाखिल करने के दौरान मौजूद रही वरिष्ठ नेत्री हिना कावरे ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी और अनुभा जी के वोट को मिला दे तो गौरीशंकर बिसेन के वोट बहुत पीछे रह जाते हैं, इसलिए कमलनाथ जी द्वारा अनुभा जी को कांग्रेस में लाया गया है। निश्चित ही अच्छे वोटो के अंतर से हम बालाघाट सीट जीत रहे हैं।