बालाघाट। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में भरवेली पुलिस ने थाना क्षेत्र के ग्राम सुरवाही के जंगल में दबिश दी जहां अवैध शराब के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है और अवैध शराब के साथ स्कूटी भी जप्त की गई है।
मामले के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार आरोपी मोहम्मद समी कुरैशी को पुलिस ने अवैध 55 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया है और एक स्कूटी की जप्त की गई है साथ ही संबंधित धाराओं में आरोपी पर मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ द्वारा अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध शराब का व्यापार करने वालों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही हेतु निर्देश दिए गये है। थाना भरवेली पुलिस द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालाघाट विजय डावर के निर्देशन तथा नगर पुलिस अधीक्षक बालाघाट अंजुल अयंक मिश्रा के मार्गदर्शन में मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर सुरवाही के जंगल में कार्यवाही कर आरोपी मो. समी कुरैशी को घेराबंदी कर पुलिस हिरासत में लिया गया। आरोपी से पुलिस पूछताछ उपरांत उसकी सफेद रंग की स्कूटी को चेक करने पर स्कूटी के सामने रखे प्लास्टिक की बोरी के अंदर दो पन्नी में रखी हाथ भट्टी कच्ची महुआ की शराब 55 लीटर कीमती करीबन पांच हजार पांच सौ रूपये मिलने पर विधिवत जप्त किया गया। मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा हेतु माननीय न्यायालय में पेश किया जायेगा।