सड़क हादसे में सरपंच की मौत पूर्व जिला पंचायत सदस्य सहित 2 अन्य घायल
बालाघाट। जिले के रामपायली थाना अन्तर्गत ग्राम भजियादंड चौराहे पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जहां तेज रफ्तार डम्फर ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें कार चालक मिरगपुर सरपंच की मौके पर ही मौत हो गई वही पुर्व जिला पंचायत सदस्य की हालत गंभीर बताई जा रही हैं। जहां 108 एंबुलेंस की सहायता से प्राथमिक उपचार कर जिला चिकित्सालय रेफर किया है। वही बताया गया है कि इस हादसे में दुकान संचालक सहित एक अन्य युवक भी घायल हो गए हैं।
बताया जा रहा है कि कार सवार दोनों मिरगपुर से बालाघाट में कांग्रेस के जिला प्रभारी द्वारा आयोजित बैठक में सामिल होने के लिए निकले थे तभी यह भीषण सड़क हादसा हो गया।