बालाघाट। भजन वल्के का लगातार बढ़ रहा ग्राफ
बालाघाट। विधानसभा चुनाव आगामी महीनों में होना है जिसका बिगुल भी लगभग बज चुका है। राजनीतिक दलों द्वारा इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है बड़े राजनेताओं का जो आगमन हो रहा है उसे चुनावी शंखनाद के रूप में ही देखा जा रहा है। वैसे भी पिछले दिनों जबलपुर में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी द्वारा पहुंचकर चुनाव का बिगुल बजाया जा चुका है वही बालाघाट में प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान पहुंचे थे जिनके द्वारा भी सार्वजनिक मंच से चुनाव का शंखनाद हो जाना बताया जा चुका है। इसके साथ ही जो भी लोग विधानसभा चुनाव में पूरी मजबूती के साथ अपनी दावेदारी रखना चाहते हैं वे भी अब धीरे-धीरे सामने आने लगे हैं। बात अगर हम बैहर विधानसभा क्षेत्र की करे तो यहां कांग्रेस से एक ही दावेदार सामने हैं जो कि वर्तमान में सिटिंग विधायक के रुप में संजय उइके हैं यह कहे कि कांग्रेस के पास मजबूत प्रत्याशी है। इस दृष्टि से कह सकते हैं कि बैहर में कांग्रेस का पलड़ा भारी है। लेकिन यह भी नहीं कहा जा सकता कि कांग्रेस को परास्त नहीं किया जा सकता, यदि भाजपा के पास कोई मजबूत उम्मीदवार सामने आ जाए तो यह मुमकिन भी हो सकता है।
दावेदारों के आते जा रहे नाम
बैहर विधानसभा सीट के लिए भाजपा से कौन उम्मीदवार हो सकता है इसका मंथन वरिष्ठ नेतृत्व स्तर पर भी किया जा रहा है, वही क्षेत्रवासी जनता व राजनीति से जुड़े लोग किस उम्मीदवार को कितने वोट मिल सकते हैं इसके गणितीय आकलन में जुट गए हैं।
इस विधानसभा में भाजपा के उम्मीदवार के रूप में अगर बात सामने आती है तो सबसे पहला नाम नेताम परिवार से होता है चाहे वह पूर्व विधायक भगत सिंह नेताम हो या पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती अनुपमा नेताम। इसमें यह बात गौर करने वाली है पिछले चुनाव में भगत नेताम काफी वोटों से हारे थे उसको देखते हुये कहा जा सकता है कि इनका क्षेत्र में पहले जैसा जनाधार नहीं रहा है। इनके बाद भाजपा से यदि किसी दावेदार में नाम सामने आता है तो वह है भजन वलके, जो कि पिछले लंबे समय से क्षेत्रवासी जनता की पहली पसंद बने हुये है। सेवाभावी कार्य एवं सामाजिक गतिविधियों में हमेशा सामने रहने के कारण क्षेत्र की जनता उनसे खुद ही जुड़ रही है। इनके अलावा गुड्डा मरकाम, महेश मरकाम सहित अन्य नाम रुक-रुक कर सामने आ रहे हैं और यह सिलसिला चुनाव नजदीक आने तक लगातार जारी भी रहेगा।
अभी से प्रतिद्वंदी राह में बन रहे रोड़ा
ज्ञात हो कि जिस प्रकार से बैहर विधानसभा के लिए भजन वलके का नाम सामने आ रहा है, उनके इस राह को पीछे करने प्रतिद्वंदी सियासी चाल चलना शुरू कर दिए हैं क्योंकि श्री वलके सचिव संघ के जिलाध्यक्ष है जिसके चलते खासकर बैहर क्षेत्र में उनका ज्यादा ही क्षेत्रवासियों से जुड़ाव है। चुनाव के टिकट में बाधक न बन जाए इसलिए पिछले दिनों इनका स्थानांतरण कटंगी क्षेत्र में कर दिया जाना बताया जा रहा है। आपको बताये कि श्री वलके उकवा के निवासी है इसलिए उकवा के आसपास ग्रामो में उनका अच्छा वर्चस्व देखा जाता है। वहीं पूरे क्षेत्र में राजनीतिक हलके में इनका ग्राफ लगातार बढ़ते हुए देखा जा रहा है जो कहीं न कहीं बैहर क्षेत्र की राजनीति में एक नये चेहरे को सामने लाने की ओर साफ-साफ इशारा कर रहा है।