किरनापुर। जनपद पंचायत किरनापुर अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में गांव-गांव बेची जा रही अवैध शराब बंद कराने को लेकर बेटा बचाओ अभियान द्वारा जागरुकता लाने का काम किया जा रहा है। इसी कड़ी में पंचायत पानगांव में बेटा बचाओ अभियान की बैठक आयोजित हुई। इस बैठक को श्रीमती ज्योति ईश्वर उमरे राष्ट्रीय सचिव बेटा बचाओ अभियान व जिला पंचायत सदस्य बालाघाट ने सम्बोधित किया। बैठक में उपसरपंच कंचन बहेकार और ग्राम की अनेक महिलाओं की बड़ी संख्या में उपस्थित रही। इस बैठक मे ग्राम पंचायत पानगांव मे शराब बंदी किए जाने को लेकर सभी ने एक राय मे अपनी सहमति जताई। इस दौरान श्रीमती ज्योति ईश्वर उमरे ने कहा कि शराब से बेटा नहीं बचाओगे तो बहू किसके लिए लाओगे। आज युवा वर्ग और छोटे छोटे बच्चे नशे के गिरफ्त में बहुत आ रहे हैं। आगामी 6 जून 2023 दिन मंगलवार को होने वाले तहसील मुख्यालय किरनापुर के कावरे चौक में गांव गांव मे की जा रही शराब बिक्री के विरोध मे किए जाने वाले धरना प्रदर्शन आंदोलन में सभी से सम्मिलित  होने के लिए भी कहा। इस बैठक के दौरान ग्राम पानगांव की महिलाओं में राधा कावरे, लक्ष्मी कावरे, तालिका कावरे, संगीता कावरे, पंच गंगा बाई कावरे, सरिता उइके, चन्द्रकला खरे, अनिता खरे, वनिता डोये, पारबती डोये, वंदना बहेकार, प्रेमलता कावरे, उपसरपंच कंचन बाई बहेकार सहित अनेक महिलाये उपस्थित रही।