कटंगी। 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। निर्वाचन आयोग ने शत-प्रतिशत मतदान हो ऐसी तैयारी कर रखी है तमाम तरह के जागरूकता अभियान चलाए गए ताकि एक भी मतदाता मतदान से वंचित ना रहे। इसके अलावा मतदान केंद्र तक पहुंचने में अक्षम मतदाताओं के घर जाकर मतदान करवाया जा चुका है लेकिन वहीं विधानसभा क्षेत्र कटंगी-खैरलांजी के बूथ क्रमांक 101 ग्राम चौखंडी में करीब 50 मतदाताओं के नाम बीएलओ की लापरवाही से विधानसभा की मतदाता सूची से विलोपित कर दिए गए है। दरअसल, मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में बढ़ाने और घटाने के लिए मतदाता सूची में संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य किया गया जिसमें बीएलओ की ओर से लापरवाही बरती गई है जिसका खामियाजा गांव के करीब 50 जागरूक मतदाताओं को भुगतना पड़ रहा है। इनके नाम मतदाता सूची से विलोपित कर दिए गए। गुरुवार को मतदाताओं ने इस पूरे मामले को मीडिया के सामने रखा। मतदाताओं ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में उन्होंने अपने मत का उपयोग किया था किन्तु विधानसभा चुनाव की मतदाता सूची से नाम विलोपित कर दिए गए है। ऐसे में अब यह मतदाता अपने मत का उपयोग नहीं कर पाएंगे। बता दें कि इनमें कुछ युवा मतदाता भी है जिन्होंने पंचायत चुनाव में तो मतदान किया और इस विधानसभा चुनाव में पहली बार मत का उपयोग करने वाले थे और इसे लेकर वह काफी उत्साहित भी थे लेकिन अब वह काफी निराश है।
     चौखंडी के जागरूक मतदाताओं ने बताया कि मंगलवार को उन्हें इस बात की जानकारी मिली कि मतदाता सूची में उनका नाम ही नहीं है। जिसके बाद सभी मतदाताओं ने बुधवार को बीएलओ के पास पहुंचकर इसकी जानकारी ली परंतु बीएलओ ने मतदाताओं को संतोषजनक जवाब नहीं दिया और जहां शिकायत करना है वहां शिकायत करने की धमकी दे डाली। चौखंडी निवासी अशोक ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी का नाम मतदाता सूची में जोडऩे के लिए सभी आवश्यक दस्तावेज बीएलओ के पास जमा करा दिए थे लेकिन नाम नहीं जोड़ा गया। युवा तोमेश ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान आया था तब बाहर होने के कारण मतदान नहीं कर पाए लेकिन विधानसभा चुनाव में मतदान करने के लिए अपने गांव आए तो मतदाता सूची से उनका नाम ही विलोपित कर दिया गया। ग्रामीण रविन्द्र ने बताया कि पति-पत्नी लगातार विधानसभा और लोकसभा चुनाव में मतदान करते आए है लेकिन अब पत्नी का नाम सूची से विलोपित कर दिया गया। बीएलओ से जब इस संबंध में जानकारी ली गई तो उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। बीएलओ कहने लगे कि आधार कार्ड लेने के लिए घर आए थे कोई नहीं मिला इसलिए नाम कट गया। अनिल पटले ने बताया कि 40 वर्ष की उम्र हो चुकी है अब तक कई बार मतदान कर चुके है अब मतदाता सूची से नाम ही काट दिया गया है जबकि वह तो कहीं बाहर मजदूरी करने के लिए भी नहीं जाते। उन्होंने बताया कि पत्नि का नाम सूची में है पति का नाम गायब कर दिया गया। इसी तरह अन्य ग्रामीणों के नाम भी मतदाता सूची से विलोपित कर दिए गए है। आसान शब्दों में कहे तो चौखंडी के करीब 50 जागरूक मतदाताओं को मताधिकार से वंचित रख दिया गया है।
इनका कहना है-
    इतनी बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम विलोपित किया जाना संभव नहीं है अगर ऐसा हुआ है तो बीएलओ से इस मामले में पूछताछ की जाएगी तभी कुछ बता पाऊंगा।
                                             मधुवंत राव धुर्वे निर्वाचन अधिकारी एसडीएम