बालाघाट। प्राथमिक शाला का शिक्षक दो दिन से गायब ग्रामीणों ने सरपंच से की शिकायत
बालाघाट। बालाघाट के लिंगमारा पंचायत अंतर्गत ग्राम कलारीटोला जनपद वारासिवनी में स्थित प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षक धरमसिंह अहाके के पिछले दो दिनों से स्कूल नहीं आने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही हैं। इस मामले को लेकर शुक्रवार की बच्चे और उनके आक्रोशित पालकों ने ग्राम पंचायत लिंगमारा के सरपंच महेंद्र खोब्रागडे की शिकायत की। जिसके बाद सरपंच व सचिव ठाकुर प्रसाद नगपुरे द्वारा शाला का निरीक्षण का कर पंचनामा बनाया गया। सरपंच महेंद्र खोब्रागडे व सचिव ठाकुर प्रसाद नगपुरे ने बताया कि ग्राम कलारीटोला में स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में एकमात्र शिक्षक धरमसिंह अहाके पदस्थ हैं, जो पिछले दो दिनों से स्कूल नहीं आ रहे हैं। इस बात की शिकायत मिलने पर वह स्कूल पहुंचे और वहां का निरीक्षण करने के बाद पंचनामा कार्रवाई पूरी की।
कक्षा पहली से लेकर पांचवीं तक संचालित
निरीक्षण के दौरान उपस्थित स्कूल की रसोईया सरिता धानेश्वर द्वारा बताया गया कि स्कूल में कक्षा पहली से पांचवीं तक संचालित होती हैं। स्कूल में एक ही शिक्षक धरमसिंह अहाके पदस्थ हैं, जो पिछले दो दिनों से स्कूल नहीं आ रहे हैं और इसकी जानकारी उनके द्वारा किसी को भी नहीं दी गई हैं। जिससे स्कूल में अध्ययनरत विद्यार्थी भगवान भरोसे स्कूल में आते हैं और घर चले जाते हैं। स्कूल समिति अध्यक्ष को भी शिक्षक के नहीं आने के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। बीआरसी सत्येंद्र शरणागत को जानकारी मिलने पर जनशिक्षक अनिल रंगारे व लोकसिंह सिरसाम को ग्राम कलारीटोला जांच के लिए भेजा गया।
बीआरसी ने दो जनशिक्षक भेजे जांच पर
दोनों जनशिक्षकों ने ग्राम कलारीटोला की प्राथमिक शाला में पहुंच कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया और पंचनामा कार्रवाई की। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक धरमसिंह अहाके शराब पीकर स्कूल में आते हैं। वहीं कई दिनों तक वह स्कूल भी नहीं आते हैं। जिससे बच्चों पर गलत प्रभाव पड़ता हैं। इसीलिए उनके स्थान पर किसी अन्य शिक्षक को पदस्थ किया जाए। जिस पर जनशिक्षकों ने ग्रामीणों को इस समस्या को लेकर अपने संकुल स्कूल में जाने की सलाह दी और कहा कि वहां से उनका समाधान होगा। फिलहाल उन्होंने पंचनामा कार्रवाई पूर्ण कर ली हैं, जो वह बीआरसी सत्येंद्र शरणागत को लाकर सौंपेगा।
ये रहे मौजूद
इस दौरान ग्राम पंचायत लिंगमारा सरपंच महेंद्र खोब्रागड़े, सचिव ठाकुर प्रसाद नगपुरे, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शीला नंदा गौली, रसोईया सरिता धानेश्वर, मोतीराम डाहके, नेतलालए धनीराम डाहके, ऋषभ धुवारे, थानेंद्र डाहके, सरिता, देवलाल धुवारे, राधिका डोहरे, बृजलाल डाहके, छगनलाल डाहके, गीता जैन, सोहनलाल डाहके, महेश डाहके, योगराज, शांतिलाल समेत अन्य ग्रामीणजन उपस्थित थे।