बालाघाट। शासन द्वारा शिक्षा पर विशेष जोर दिया जा रहा है सभी बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले इसके लिए शासन अपने स्तर पर सुविधा उपलब्ध कराने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ता है, लेकिन कुछ स्कूलों में पढ़ाई पर उतनी मेहनत नहीं की जा रही है जिसका नतीजा है कि उन स्कूलों में परीक्षा परिणाम बहुत ही खराब रहा है। बालाघाट जिले की बात करें तो हायर सेकेंडरी स्कूल में जिले के 13 स्कूलों में 30त्न तक रिजल्ट रहा है वही कक्षा दसवीं में 8 स्कूलों में 30 प्रतिशत तक ही रिजल्ट रहा है। खराब रिजल्ट को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारी बिगड़े रिजल्ट की समीक्षा में जुट गया है तथा जानकारी एकत्र कर रहा है कि आखिर किन कारणों से इन स्कूलों का रिजल्ट इतना गिरा है। आपको बताये कि पिछले दिनों कक्षा 10वीं एवं 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है, जिन स्कूलों का बेहतर परीक्षा परिणाम रहा है एवं जिन छात्र-छात्राओं ने उपलब्धि हासिल कर स्कूलों का मान बढ़ाया उनकी सराहना की जा रही है लेकिन वे स्कूल जिन्होंने खराब परीक्षा परिणाम दिया है उन स्कूलों के शिक्षकों पर क्या कार्रवाई की जाएगी यह तो शिक्षा विभाग के अधिकारी ही बता पाएंगे।
12वीं में कुम्हारी एवं दसवीं में कटंगझरी लालबर्रा के स्कूल का रिजल्ट रहा सबसे कम
बात अगर कक्षा 10वीं एवं 12वी के परीक्षा परिणामों की करें तो इस वर्ष कक्षा 12वीं में सबसे कम रिजल्ट
बालाघाट विकासखंड के अंतर्गत आने वाले शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुम्हारी का रहा है। इस स्कूल का कक्षा 12वीं में प्रतिशत 9.15 रहा है। वही कक्षा दसवीं में सबसे खराब रिजल्ट शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटंगझरी लालबर्रा का रहा है इस स्कूल का प्रतिशत इस वर्ष 20.31प्रतिशत रहा।
सुविधाएं देने में शासन नहीं करता कमी
आपको बताये कि यदि प्राइवेट एवं सरकारी स्कूलों की तुलना करें तो सरकारी स्कूलों में शिक्षकों को मोटी तनख्वाह तो दी ही जाती है साथ ही स्कूलों में अच्छी सुविधाएं भी प्रदान की जाती है, इसके बावजूद भी कई सरकारी स्कूलों में पढ़ाई का स्तर निम्न देखा जाता है। इसमें कुछ हद तक कारण पढ़ाई ना करने के लिए छात्रों को ठहराया जा सकता है लेकिन पूरे छात्र पढ़ाई में कमजोर होना यह विषय स्वीकार योग्य नहीं है। यह भी बताने में हर्ज नहीं की पहले शिक्षक का काम सिर्फ पढ़ाना ही रहता था शिक्षक पढ़ाई पर ध्यान देते थे लेकिन अब नेतागिरी हावी हो गई है।
नोटिस भेजा जाएगा स्कूलों को
यह भी जानकारी सामने आ रही है कि जिन स्कूलों का रिजल्ट खराब रहा है उन स्कूलों को शिक्षा विभाग द्वारा नोटिस भेजकर रिजल्ट किन कारणों से बिगड़ा इसका जवाब मांगा जाएगा। संभवत: उन स्कूलों के शिक्षकों को प्रशिक्षण भी दिया जा सकता है ताकि वे इस नए शैक्षणिक सत्र में अपने स्कूल का परीक्षा परिणाम बेहतर लाने के लिए अच्छी मेहनत करें और बच्चों का शैक्षणिक स्तर बढ़ाये।
जल्द होनी है समीक्षा बैठक - डीईओ
इसके संबंध में चर्चा करने पर जिला शिक्षा अधिकारी ए के उपाध्याय ने बताया कि कक्षा 10वीं एवं 12वी में जिन स्कूलों का रिजल्ट खराब रहा है इसके संबंध में जानकारी प्रस्तुत कर कलेक्टर को अवगत करा दिया गया है जल्द ही एक समीक्षा बैठक होनी है। अग्रिम कार्यवाही के पूर्व उन स्कूलों को सूचना पत्र जारी कर खराब रिजल्ट आने के संबंध में जवाब प्रस्तुत करने कहा जाएगा। संतोषप्रद जवाब न मिलने पर कार्यवाही भी की जा सकती है।