बालाघाट। बालिकाओं को निखारने और उन्हें मानसिक रूप से मजबूत करने की मंशा से रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा दिवास द्वारा निखार नाम से उत्कृष्ट विद्यालय के सभागार में विद्यालय की छात्राओं विभिन्न विषयों पर आयोजित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कटंगी एसडीओपी मानकमणी कुमावत, स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ अर्चना शुक्ला, विशेष अतिथि छग दुर्ग से स्मार्ट गल्र्स ट्रेनर हेड प्रेरणा सुराणा एवं प्राचार्य राजलक्ष्मी नायडु उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरूआत छात्राओं ने मां सरस्वती वंदना और स्वागत गीत गाकर की। निधि चौहान, श्वेता सेठिया और नीलम बघेल ने बेटियों की महत्ता के गीत की प्रस्तुति दी। स्मार्ट गर्ल ट्रेनर प्रेरणा सुराणा ने छात्राओं को कम्युनिकेशन स्कील्स एंड रिलेशनशीप, हेल्थ एंड हाईजिन, सेल्फ स्टीम एंड सेल्फ डिफेंस, च्वाईस एंड डिसीजन और फ्रेंडशीप एंड टेम्पटेंशन पर विस्तृत रूप से जानकारी देकर उनका मार्गदर्शन किया। इस दौरान कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक की कक्षाओ की करीब 500 छात्राएं उपस्थित थी। जिन्होंने इस आयोजन को उनके जीवन का महत्वपूर्ण जानकारीप्रद बताया। कार्यकम का मंच संचालन डॉ दिप्ती जैन ने किया।
यह रहे उपस्थित
इस दौरान डॉ उमंग बघेल, दिव्या वैद्य, श्रुति तिवारी, सिल्की लोढा, पूजा अग्रवाल, आंचल अग्रवाल, गुलशन माहेश्वरी, रश्मि बाघरेचा, श्रद्धा वैद्य, चारू चौरडिय़ा, हेमा वाधवानी सहित बड़ी संख्या में छात्राए मौजूद थी।