सिहोरा से कंजई तक मार्ग हुआ जर्जर
बालाघाट।
बालाघाट सिवनी मार्ग पर लालबर्रा से कंजई तक मार्ग अनेकों जगह जानलेवा गड्डो में तब्दील दिखाई दे रहा है जो आम राहगीरों, विद्यार्थियों  वाहन चालकों, दो पहिया वाहन, के लिए मुश्किलों भरा नजर आ रहा है मार्ग पर उभरे गड्ढे जानलेवा साबित हो रहे है फिर भी उक्त गड्डो की मरम्मत नहीं कराई जा रही है, मार्ग पर जगह-जगह छोटे बड़े गड्ढे दिखाई दे रहे हैं। सिहोरा बस स्टैंड से लेकर ढाबे तक मार्ग दिखाई ही नहीं दे रहा सिर्फ बड़े बड़े गड्ढे ही गड्ढे कटंगटोला पेट्रोल पंप के पास मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे जो आम राहगीरों के लिए बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकते हैं फिर भी मार्ग पर गड्डो की मरम्मत पर ध्यान नहीं दिया जा रहा से आम राहगीरों में आक्रोश देखा जा रहा है मार्ग पर सफर करने वाले आम राहगीरों, वाहन चालकों को कठिनाइयां  भरा सफर करना पड़ रहा है।
स्कूल के पास गड्ढे ही गड्ढे
बालाघाट सिवनी मार्ग पर स्थित कंजई हाई स्कूल के पास बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके है। गड्डे इतने बड़े हो गए हैं कि वाहन पटरी से गुजर रहे हैं जिससे स्कूल में अध्यनरत  विद्यार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है विद्यार्थियों का कहना है कि हम अपनी आपबीती बताएं किसको। कभी कभी तो गड्डो में पानी भरे रहने और वहां से वाहन के गुजरने से गंधा पानी ड्रेस में जाता है जिस जिस कारण ड्रेस गंदा हो जाता है जिसके चलते स्कूल में अनुपस्थित रहना पड़ता है। वही दिव्या शांति निकेतन स्कूल के मोड पर बड़े-बड़े गड्ढे दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहे फिर भी जिम्मेदार विभाग मार्ग पर उभरे गड्डो की मरम्मत के लिए कोई भी प्रयास नहीं कर रहा जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि मध्य प्रदेश सरकार के प्रदेश में अच्छी सड़क के दावे खोखले साबित हो रहे हैं जब मुख्य मार्ग का यह हाल है तो ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क कैसी होगी.. जो सरकार के विकास पर बड़ा सवाल है।