बालाघाट। कांग्रेस भाजपा के बाद तीसरे मजबूत दल के रूप में बसपा गोंगपा गठबंधन मध्यप्रदेश में उभरकर आ रहा है। या यह कहे कि बहुजन समाज पार्टी और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का गठबंधन होने के बाद इसका अच्छा खासा प्रभाव दिखने की बात कही जा रही है। जो गठबंधन हुआ है उसके अनुसार बहुजन समाज पार्टी बालाघाट जिले की चार सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी वही दो सीटों पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी अपना उम्मीदवार उतारेगी। इन प्रत्याशियो को जीताने गठबंधन पूरी ताकत लगायेगा। बहुजन समाज पार्टी द्वारा चार सीटों में से तीन सीटों के लिए प्रत्याशी घोषित कर चुकी है, इनमे वारासिवनी और कटंगी सीट के लिए प्रत्याशियों की घोषणा चार पांच दिन पूर्व ही किया गया है वही हाल ही में बालाघाट सीट के लिए प्रत्याशी की घोषणा की गई है इस सीट पर बसपा गोंगपा गठबंधन से कमल किशोर राउत चुनावी मैदान में होंगे। इसकी अधिकृत रूप से घोषणा बसपा जिला प्रभारी दीपक मेश्राम द्वारा बूढ़ी बालाघाट स्थित समता भवन में पत्रकार वार्ता का आयोजन कर की गई। बहुजन समाज पार्टी के जिला प्रभारी दीपक मेश्राम ने बताया कि बसपा सुप्रीमो बहन मायावती सहित वरिष्ठ नेतृत्व द्वारा कमल किशोर राउत को आशीर्वाद प्रदान कर बालाघाट विधानसभा का प्रत्याशी बनाया गया है। कमल राउत युवा नेता है बसपा गोंगपा का 30 सितंबर को गठबंधन हुआ है। यह दोनो ही राजनैतिक दल गठबंधन के माध्यम से एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे, निश्चित ही इससे प्रदेश में इस बार काफी परिवर्तन देखने मिलेगा। जिला प्रभारी श्री मेश्राम ने बताया कि गठबंधन की भागीदारी के माध्यम से पिछड़े शोषित पीड़ित समाज के लिए लड़ाई लड़ी जाएगी। शिक्षा के नए आयाम खोले जायेंगे और देश के विकास के लिए कार्य किए जायेंगे। जिले की तीन सीट वारासिवनी कटंगी के बाद बालाघाट सीट के लिए प्रत्याशी घोषित कर दिया गया है। लांजी सीट के लिए प्रत्याशी घोषित होना शेष है, इस सीट के लिए भी जल्द प्रत्याशी घोषित कर दिया जायेगा।
युवाओं को रोजगार दिलाने बेहतर कार्य किए जायेंगे - कमल राउत
पत्रकार वार्ता के दौरान बसपा से घोषित बालाघाट विधानसभा प्रत्याशी कमल किशोर राउत ने बताया कि मैं बहुजन समाज पार्टी के आचार विचार से पहले से ही प्रभावित था। युवा साथी रोजगार के लिए भटक रहे है, न ही शासन सरकारी नौकरियां निकाल रहा है और न ही रोजगार के कोई साधन है रोजगार के साधन उपलब्ध हो इसके लिए बेहतर प्रयास किया जाएगा। विकास कार्य कराए जायेंगे, बालाघाट में पूरी ताकत से चुनाव लड़ेंगे। बसपा के सभी वरिष्ठजनों एवं सक्रिय पदाधिकारियों का साथ है हमे पूरा विश्वास है जनता का भरपूर साथ मिलेगा। पत्रकार वार्ता के दौरान बसपा के अन्य पदाधिकारी गण मौजूद रहे।