बालाघाट। रेलवे के टेलीफोन एक्सचेंज रुम में लगी आग, रेलवे को लाखों की क्षति
बालाघाट व नैनपुर के दमकल अमले ने पाया आग पर काबू
बालाघाट। बालाघाट जिले के लामता रेलवे स्टेशन में शुक्रवार 19 मई को अचानक ही आग की लपटे उठने से अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया है। यह आग की लपटे लामता रेलवे स्टेशन के टेलीफोन एक्सचेंज रुप में लगी थी। जिसके सूचना दमकल अमले को रेलवे के स्टाफ द्वारा दिए जाने पर बालाघाट व नैनपुर के दमकल अमले ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया है, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक टेलीफोन एक्सचेंज पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है। जिससे रेलवे को लाखों की क्षति होने का अनुमान लगाया जा रहा है। लामता रेलवे स्टेशन से मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब साढ़े दस से 11 बजे के बीच स्टेशन के टेलीफोन एक्सचेंज रुप में शार्ट सर्किट से आग लग गई जब आग का धुआ बाहर निकला तो इसकी जानकारी रेलवे स्टाफ को लगी। जिसके बाद स्टाफ ने इसकी सूचना अपने वरिष्ट स्टाफ को दी। मिली जानकारी के अनुसार आग लगने की जानकारी मिलने पर तकनीकी स्टाफ भी लामता स्टेशन पहुंचा है जो पूरी तरह से जल कर खाक हुए टेलीफोन एक्सचेंज रुम की जांच में जुट गया है कि इस आग की घटना से रेलवे को कितना नुकसान हुआ है।
ये ट्रेन गुजरती है इस रेलवे मार्ग बता दें कि लामता रेलवे स्टेशन से होकर गोंदिया से बालाघाट होकर जबलपुर जाने वाली ट्रेन सुबह एक सुबह के समय व दूसरी शाम के समय गुजरती है। इसके साथ ही गया चैन्नई एक्सप्रेस, रीवा-इतवारी, चांदाफोर्ट एक्सप्रेस के साथ ही बड़ी संख्या में मालगाड़ी गुजरती है। इस आग की घटना की वजह से ये ट्रेने प्रभावित हुई है या फिर नहीं अभी तक इसकी जानकारी नहीं लग पाई है। कारण लामता रेलवे स्टेशन का स्टाफ अभी जानकारी नहीं दे पा रहा है उनका कहना है कि पूरी जांच के बाद ही जानकारी दी जा सकेगी।