कब सुधरेगी जाम छिण्डलई मार्ग की कब जर्जर गड्ढे
बालाघाट। जाम छिण्डलई मार्ग का भूमि पूजन हुए महीनों गुजर गए लेकिन अभी तक निर्माण कार्य शुरू ही नहीं हुआ मार्ग इतना जर्जर व भयावह हो चुका है कि राहगीर को चलना दुश्वार हो गया है मार्ग पूरा गड्ढों में तब्दील दिखाई दे रहा है बड़े-बड़े गड्ढे दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहे हैं ना तो इसका नव निर्माण कराया जा रहा है और ना ही मरम्मत कराई जा रही है राहगीरों को यह चिंता सताने लगी है कि बारिश शुरू है और गड्ढों में पानी भरे रहने की स्थिति में मार्ग पर चलने वाले राहगीरों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा सवाल यह है कि महीनों बीत जाने के बाद भी उक्त मार्ग पर उभरे गड्ढों को नहीं भरा गया, आग द्वारा मरम्मत भी नहीं कराई गई इस कारण पूरा मार्ग खस्ता हाल हो चुका है जर्जर हुए मार्ग पर अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की चुप्पी समझ से परे है आने वाले दिनों में ऐसा ना हो कि कोई अनहोनी घटना की खबर सुनाई दे मार्ग इतना खतरनाक हो चुका है कि दोपहिया चौपाया वाहनों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है मार्ग पर बसे रहवासियों ने मार्ग की मरम्मत की गुहार लगाई है तेज बारिश में आवागमन सुचारू हो सके
जल्द हो मार्ग की मरम्मत..
नेवर गांव से जाम छिण्डलई मार्ग पूरा खस्ताहाल हो चुका है जिसे जल्द मरम्मत की जरूरत है मार्ग पर राहगीरों को आवागमन में मुश्किलों भरा सफर करना पड़ रहा है महीनों गुजर गए फिर भी मार्ग की मरम्मत नहीं कराई गई है मार्ग पर उभरे गड्ढे राहगीरों के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं जिम्मेदार विभाग व जनप्रतिनिधियों का जर्जर मार्ग पर ध्यान न जाना राहगीरों के लिए कष्टदायक साबित हो रहा है द्य जाम छिण्डलई मार्ग की जल्द मरम्मत कराई जाए ताकि राहगीर आसानी से मार्ग पर सफर कर सके। मार्ग की अनदेखी का खामियाजा भुगत सकते हैं राहगीर
मार्ग बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील राहगीर कर रहे आवागमन में असुविधा महसूस..
बालाघाट। जाम छिण्डलई मार्ग का भूमि पूजन हुए महीनों गुजर गए लेकिन अभी तक निर्माण कार्य शुरू ही नहीं हुआ मार्ग इतना जर्जर व भयावह हो चुका है कि राहगीर को चलना दुश्वार हो गया है मार्ग पूरा गड्ढों में तब्दील दिखाई दे रहा है बड़े-बड़े गड्ढे दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहे हैं ना तो इसका नव निर्माण कराया जा रहा है और ना ही मरम्मत कराई जा रही है राहगीरों को यह चिंता सताने लगी है कि बारिश शुरू है और गड्ढों में पानी भरे रहने की स्थिति में मार्ग पर चलने वाले राहगीरों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा सवाल यह है कि महीनों बीत जाने के बाद भी उक्त मार्ग पर उभरे गड्ढों को नहीं भरा गया, आग द्वारा मरम्मत भी नहीं कराई गई इस कारण पूरा मार्ग खस्ता हाल हो चुका है जर्जर हुए मार्ग पर अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की चुप्पी समझ से परे है आने वाले दिनों में ऐसा ना हो कि कोई अनहोनी घटना की खबर सुनाई दे मार्ग इतना खतरनाक हो चुका है कि दोपहिया चौपाया वाहनों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है मार्ग पर बसे रहवासियों ने मार्ग की मरम्मत की गुहार लगाई है तेज बारिश में आवागमन सुचारू हो सके
जल्द हो मार्ग की मरम्मत..
नेवर गांव से जाम छिण्डलई मार्ग पूरा खस्ताहाल हो चुका है जिसे जल्द मरम्मत की जरूरत है मार्ग पर राहगीरों को आवागमन में मुश्किलों भरा सफर करना पड़ रहा है महीनों गुजर गए फिर भी मार्ग की मरम्मत नहीं कराई गई है मार्ग पर उभरे गड्ढे राहगीरों के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं जिम्मेदार विभाग व जनप्रतिनिधियों का जर्जर मार्ग पर ध्यान न जाना राहगीरों के लिए कष्टदायक साबित हो रहा है द्य जाम छिण्डलई मार्ग की जल्द मरम्मत कराई जाए ताकि राहगीर आसानी से मार्ग पर सफर कर सके।