कटंगी। कटंगी क्षेत्र में पिछले 36 घंटे से अधिक समय से हो रही रिमझिम बारिश ने किसानों और लोगो को बहुत राहत दी है किंतु इस बारिश की वजह से ग्रामीण क्षेत्रों की कच्ची सड़को के भी हाल बेहाल हो चुके है यदि समय पर जनप्रतिनिधियों द्वारा  इन कच्ची  सड़को के रखरखाव पर ध्यान देकर उसका  मुरमीकरण कर दिया जाता तो इन सड़को के हाल, बदहाल नही होते,  गावों की इन कच्ची सड़को पर अब ठीक से पैदल  भी चला  नहीं जा सकता है सबसे अधिक परेशानी रोज आने जाने वाले राहगीरों, स्कूल कालेज के विद्यार्थियों के अलावा मरीजों को हो रहा है जो समय पर गंतव्य स्थान पर पहुंच नही पा रहे है आवागमन नही होने से उन्हें भारी परेशानी का सामना करना  पड़ रहा है, दोपहिया वाहन चालक भी इस बदहाल हो चुकी सड़को पर फिसल कर घायल हो रहे है । जनपद कटंगी की ग्राम पंचायत बाहकल  की कच्ची सड़क  जिसकी देखभाल पिछले कई वर्षो से नही की गई है जिससे सड़क अब पैदल चलने लायक भी नहीं बची, बाहकल के ग्रामीणजन बताते हैं इस कच्ची सड़क का कायाकल्प कभी हुआ ही नही ग्रामीणों द्वारा अनेकों बार ग्राम पंचायत को शिकायत की गई, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 181  पर भी शिकायत की गई लेकिन परिणाम सिफर ही निकला ग्राम पंचायत के नुमाइंदों ने सड़क की कभी सुध ही नहीं ली  अब बाहकाल के सभी ग्रामीणों ने एकत्रित होकर चेतावनी दी है शीघ्र अतिशीघ्र इस सड़क का निर्माण किया जाए अन्यथा जनआंदोलन किया जायेगा। इसके अलावा जनपद कटंगी की ग्राम पंचायत समतपुरी का एक बेहद दिलचस्प मामला सामने आया है ग्राम समतपुरी के वार्ड क्र. 1 में कच्ची  सड़क की हालत भयंकर खराब हो गई है ग्रामीणजनो के अलावा विद्यार्थियों, मरीजों को आने जाने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है इस समस्या को देखते हुए समतपुरी के सरपंच राखीचंद बोपचे सामने आकर इस कच्ची सड़क की बदहाल हालत के लिए विधायक तामलाल सहारे और जिला पंचायत सदस्य श्रीमती केसर बिसेन को दोषी ठहराते है सरपंच राखीचंद बोपचे का कहना है अनेकों बार विधायक, और जिला पंचायत सदस्य से अनेकों  बार इस सड़क के निर्माण के लिए गुहार लगाई गई है बावजूद इन्होंने कभी भी आश्वासन के अलावा कुछ नही दिया । उन्होंने पुन: इन बदहाल सड़को के लिए क्षेत्रीय विधायक तामलाल सहारे से विधायक निधि से इस सड़क की स्वीकृति की मांग की है जिससे ग्रामीणों को आने जाने में परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी ।