बालाघाट। गर्मी के मौसम में बारिश से हालात
बालाघाट। वैसे तो अभी गर्मी का मौसम चल रहा है अप्रैल माह में भीषण गर्मी पड़ती है लेकिन पिछले 15 दिनों से मौसम परिवर्तित होते रहा है यहां तक की तेज हवा एवं बारिश हुई वही कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी हुई। बीते 2 दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है शनिवार को दिनभर मौसम शुष्क बना रहा वहीं रात्रि में बारिश हुई, यह बारिश आज अलसुबह से जारी रही जो सुबह करीब 10:00 बजे तक रिमझिम चलती रही। जिस प्रकार से मौसम ने अपना मिजाज बदला है और रोज ही बारिश के आसार बन रहे हैं उससे इस गर्मी के मौसम में बारिश से हालात देखे जा रहे हैं। बारिश के कारण लोगों के कार्य काफी प्रभावित हुए बारिश को देखते हुए लोगों द्वारा कहीं बाहर सफर करने के कार्यक्रम तक रद्द कर दिए गए।
अचानक होता है मौसम परिवर्तन
मौसम विभाग द्वारा पहले ही बदलते मौसम के संबंध में जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से आम जन तक पहुंचा दी गई है ताकि हवा तूफान और बारिश के संबंध में लोग पहले से अलर्ट रहे। देखने यही मिलता है दिन के समय में मौसम सामान्य रहता है लेकिन शाम के समय मौसम परिवर्तित हो जाता है। अचानक होने वाली बारिश के कारण लोगों को काफी परेशान भी होना पड़ता है।
कई सालों बाद बनी इस तरह की स्थिति
बताया जा रहा है कि हर वर्ष खासकर अप्रैल माह में एवं मई माह में भीषण गर्मी ही पड़ती है, ठंडकता प्रदान करने वाले कूलर एसी एवं ठंडे पेय पदार्थ का उपयोग जरूरी हो जाता है। लेकिन भीषण गर्मी के मौसम में जिस प्रकार से मौसम परिवर्तित हो रहा है उससे कूलर एसी की आवश्यकता भी नहीं पड़ रही है। जिस तरह का मौसम परिवर्तन अप्रैल माह में पिछले 15 दिनों से देखने मिल रहा है, इस तरह का मौसम परिवर्तन कई सालों के बाद होना बताया जा रहा है।
फसलें भी हुई प्रभावित
बेमौसम हुई बारिश के कारण फसले भी प्रभावित हुई है जिन किसानों की फसलों का मिसाई कार्य नहीं हुआ है इस बारिश से वह प्रभावित हुई है तथा जो रबी फसल कटने की स्थिति में आ गई है उनको नुकसान होगा। जिनकी रबी फसल अभी लगी हुई है उनके लिए यह बारिश मददगार साबित होगी। आपको बताए कि अप्रैल के माह में काफी वैवाहिक आयोजन किए जाते हैं बेमौसम बारिश के कारण लोगों के आयोजित कार्यक्रमों में व्यवधान पड़ा। वही तेज हवाओं के कारण नुकसान होने की बात भी कही जा रही है।
मौसम परिवर्तन से लोगों के स्वास्थ्य पर असर
पिछले कुछ दिनों से जिस प्रकार से मौसम परिवर्तित हुआ है उससे लोगों के स्वास्थ्य पर काफी असर पड़ा पड़ा है। बदलते मौसम के कारण लोगों में सर्दी खांसी जैसी समस्या अधिक देखी जा रही है। कुछ दिनों से अस्पतालों में सर्दी खांसी से संबंधित मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है।