बालाघाट। शहर में चिन्हित जर्जर भवनों को गिराने की कार्रवाई में सोमवार को नगर के व्यस्ततम चौराहे हनुमान चौक स्थित जायसवाल भवन को गिराने की कार्रवाई शुरू की गई।
अमले को विरोध का करना पड़ा सामना
जर्जर हो चुके जायसवाल भवन को तोडऩे की कार्रवाई के लिए प्रशासनिक अमलाए सुबह 11 बजे ही हनुमान चौक पहुंच गया था। लेकिन यहां जर्जर भवन के भूतल पर स्थित, एक दुकानदार ने कार्रवाई को लेकर विरोध शुरू कर दिया।
बाधा पैदा कर रहे व्यक्ति को पुलिस पकडकऱ ले गई थाने 
इस दौरान प्रशासनिक कार्रवाई में बाधा पैदा कर रहे व्यक्ति को पुलिस पकडकऱ थाने ले गई। जिसके बाद प्रशासनिक अमले ने पोकलेन से जर्जर भवन को तोडऩे की शुरू शुरू की। जायसवाल भवन को तोडऩे की जा रही कार्रवाई को देखने बड़ी संख्या में लोग यहां मौजूद थे।
कभी इस भवन में जिले के सबसे पुरानी कल्पना लॉज संचालित थी, उस दौरान में जब जिले में हॉटल नहीं थे, लोग इसी लॉज में रुका करते थे। इस भवन से ना केवल परिजनों बल्कि उन दुकानदारों को भी यादें जुड़ी थी जो 40-45 वर्षो से यहां दुकानों का संचालन कर रहे थे।
गौरतलब हो कि सागर में अतिवर्षा से जर्जर दीवार के गिरने से मासूमों की मौत के बाद शासन के निर्देश पर बालाघाट में जर्जर भवनों को लेकर प्रशासन एक्शन मोड पर है। कलेक्टर ने जिले के सभी एसडीएम को जर्जर भवनों को चिन्हित कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
इसके परिपालन में बालाघाट प्रशासन, पुलिस और नपा का अमला निरंतर कार्रवाई करने में जुटा है। बीते दो दिन अवकाश के बाद सोमवार को जर्जर भवनों के खिलाफ फिर कार्रवाई शुरू की गई।
दो जर्जर भवन ध्वस्त, तीसरे जर्जर भवन को गिराने में जुटा प्रशासन
शहरी क्षेत्र में राजस्व और नपा ने सात भवनों को चिन्हित किया था। जिसमें 5 अगस्त को कार्रवाई के दौरान प्रशासन और नपा ने एक जर्जर भवन को ढहा दिया था। जबकि ओम मेटल दुकान का संचालक ने स्वयं दुकान तुड़वा दी। सोमवार को जायसवाल भवन को गिराने की कार्रवाई, प्रशासनिक अमले ने सख्ती से शुरू की।
तहसीलदार भूपेन्द्र अहिरवार ने बताया कि नगरपालिका के इंजीनियर ने नगर के सात जर्जर भवनों को चिन्हित किया था। जिसमें नियमानुसार नोटिस दिया गया था। जिसके बाद भी भवन मालिक, भवन खाली नहीं कर रहे थे।
शेष जर्जर भवन को जल्द किया जायेगा ध्वस्त 
इन्हें बीते शनिवार तक का अल्टीमेटम दिया गया था। जिनके घर खाली नहीं करने पर उससे घर खाली कराया गया। सोमवार को जर्जर जायसवाल भवन को खाली करने की कार्रवाई की गई। आगामी समय में शेष जर्जर भवन को ध्वस्त किया जाएगा।