लांजी। लांजी क्षेत्र में इन दिनों महाराष्ट्र के उद्यान से भटककर आई बाघिन की चर्चा जोरों पर है, रोज बताया जाता है कि आज बाघिन इस क्षेत्र में दिखी कहीं ओर क्षेत्र में दिखी ऐसी स्थिति में लोगों में दहशत व्याप्त है। महाराष्ट्र से आई सुरक्षा टीम में भी सवाल उठाए जा रहा है। बताया जा रहा है कि उक्त बाघिन द्वारा बकरी गाय का शिकार कर दिया गया है जिससे लोगों में भय बना हुआ है, ग्राम के लोग शाम के 7:00 बजे से अपने घरों में दुबक जाते हैं रात्रि में लोग घूमना बंद कर दिए हैं। लगभग क्षेत्र में यह स्थिति दो माह से निरंतर चल रही है जिसमें आज पर्यंत तक बाघिन के संदर्भ में कोई सार्थक प्रयास नहीं दिखाई दे रहे हैं। वन विभाग भी कितना सजग है उसकी भी चर्चा क्षेत्र में गर्म है, पूर्व में कुछ दिन पहले ग्राम सोनेसराड़ में तेंदुए द्वारा एक महिला को मौत के घाट उतार दिया गया जिससे क्षेत्र में दहशत व्याप्त है खेत खलियान में जाने से लोग डर रहे हैं। खेतों का कार्य भी प्रभावित हो रहा है संपूर्ण लांजी क्षेत्र दहशत के माहौल में जी रहा हैं लेकिन संबंधित विभाग द्वारा कारगर प्रयास नहीं किया जा रहे हैं। बाघिन आए दिन लोगों को कहीं भी नजर आ जाती है आशंका व्यक्त की जा रही है कि अगर बाघिन आदमखोर हो जाती है तो स्थिति और भी भयावह हो सकती है। निकट भविष्य में धान कटाई प्रारंभ हो जावेगी जिस पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा, मांग की जा रही है कि संबंधित विभाग बाघिन को पकड़कर उद्यान पहुंचाने का प्रयास करें ताकि लांजी क्षेत्र भय मुक्त हो सके।