बालाघाट। स्कूल को मंदिर का दर्जा दिया जाता है लेकिन कई उद्दंड लोगो द्वारा ऐसे स्थान को भी शराब पीने के लिए उपयोग में लिया जा रहा है। ऐसा मामला नगर मुख्यालय से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत गोंगलई का सामने आया है, यहां बाउंड्रीवॉल नहीं होने से शासकीय माध्यमिक स्कूल परिसर में बैठकर असामाजिक तत्वों द्वारा शराब का सेवन कर लिया जाता है जिससे वहां गंदगी का आलम व्याप्त होता है। कई बार नशे में लोगों द्वारा शराब की बोतल को फोड़ दिया जाता है जिसके कारण स्कूल में आने वाले बच्चे चोटिल होते हैं। इसके बारे में स्कूल के शिक्षकों द्वारा कई बार शिकायत की गई लेकिन इस समस्या के निराकरण के लिए शिक्षा विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है। यह समस्या अभी की ही नहीं है बल्कि पिछले कई वर्षों से है बाउंड्रीवॉल का निर्माण करने के संबंध में माध्यमिक स्कूल प्रबंधन द्वारा एवं ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा कई बार जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों से पत्र व्यवहार कर बाउंड्रीवाल निर्माण किए जाने का संबंध में कई बार गुहार लगाई गई लेकिन इस समस्या का निराकरण अब तक नहीं हो पाया है।
कई बार बच्चे हो चुके हैं चोटिल
आपको बताये कि ग्राम गोंगलई के शासकीय माध्यमिक स्कूल में बड़ी संख्या में बच्चे पढ़ने के लिए आते हैं। स्कूल परिसर में पड़े हुए कांच के टुकड़ों के कारण कई बार बच्चे चोटिल हुए हैं जिससे आक्रोशित होकर पालकों द्वारा एवं स्कूल प्रबंधन द्वारा जिला प्रशासन को इस समस्या से अवगत कराया जा चुका है। बाउंड्रीवॉल बनाए जाने की मांग लगभग हर साल ही की जाती है लेकिन शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा इस पर किसी प्रकार का ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
बड़े काम के लिए नहीं आता बजट
शिक्षा विभाग में छोटे कार्यों के लिए तो बजट आते हैं लेकिन बड़े कार्यो के लिए बजट नहीं आता, जिसके कारण स्कूल प्रबंधन जरूरी निर्माण कार्यों को करने में असमर्थ महसूस करता है। पिछले वर्ष ही जिले के बहुतायत स्कूलों को तीन तीन लाख रुपए की राशि जारी की गई थी, लेकिन उसे राशि से छोटे-मोटे कार्य ही कराए गए। स्कूलों में जो प्रमुख समस्याये थी उसका निदान अब तक भी नहीं हो पाया है। जागरूक नागरिकों का भी कहना है कि शासन प्रशासन द्वारा स्कूलों में जो प्रमुख समस्याएं हैं उसका निराकरण करने के लिए बड़ा बजट उपलब्ध कराया जाना चाहिए ताकि स्कूल संचालन में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो।
कई वर्षों से कर रहे हैं बाउंड्रीवॉल की मांग - संपत सिंह
शासकीय माध्यमिक शाला गोंगलई के प्रधान पाठक संपत सिंह उईके ने बताया कि स्कूल परिसर में बाउंड्रीवाल की मांग उनके द्वारा पिछले कई वर्षों से की जा रही है लेकिन आज तक यह मांग पूरी नहीं हो पाई। हर साल लिखकर देते हैं वार्षिक कार्ययोजना में भी जाता है, बीआरसी डीपीसी के अलावा गोंगलई सरपंच को भी इसका प्रस्ताव बनाकर दिए हैं। सरपंच का कहना आता है उनके द्वारा ऊपर प्रस्ताव भेज दिया गया है लेकिन स्वीकृति नहीं मिली है। यहां पास में ही शराब दुकान है रात के समय सामाजिक तत्वों का स्कूल परिसर में अड्डा रहता है, शराब की बोतल फोड़ देते हैं इससे बच्चों को चोट पहुंचती है। यहां लोग कचरा गंदगी फैलाते हैं बजट स्वीकृत होने पर ही इस समस्या का समाधान हो पाएगा, काफी समय से पहले जैसा बजट भी नहीं आ रहा है।
पूर्व के सरपंचो ने भी इसके लिए प्रयास किया - सरपंच
इसके संबंध में चर्चा करने पर ग्राम पंचायत गोंगलई की सरपंच श्रीमती लता पटले ने बताया कि हम लोगों द्वारा कई बार जिला पंचायत और आयुष मंत्री को इस समस्या से अवगत कराया गया लेकिन इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया। किसी के भी द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है स्कूल परिसर में रात्रि के समय शराबियों का जमावड़ा रहता है, उनके द्वारा स्कूल परिसर में बोतल फोड़ दिया जाता है जिससे बच्चों को चोट लगती है। हमारे द्वारा भी शुरू से प्रयास किया गया लेकिन यह मांग अब तक भी पुरी नहीं हो पाई है।