बालाघाट। बस एजेंट एसोसिएशन ने नपा में सौंपा ज्ञापन
बसों के पहिए जाम करने की दी चेतावनी
बालाघाट। नगर के बसस्टैंड को संवारने की बनाई गई योजना फाइलों में सिमट कर रह गई है। सालाना लाखों रुपए का राजस्व मिलने के बाद भी प्रशासन के जिम्मेदारो का इस ओर कोई ध्यान नही है जिससे यात्रियों को हर मोड़ पर परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। प्रशासन ने इसको सवारने को लेकर किसी प्रकार के कोई कारगर कदम नहीं उठाए है। वही प्रशासन का यहां की अव्यवथाओ पर कोई ध्यान नही है। शायद यही वजह है कि हर मोड़ पर बसस्टैंड पहुंचने वाले यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यहां की व्यवस्थाओं में सुधार किए जाने की मांग बस एजेंट एसोसिएशन द्वारा की गई है, बस एजेंटो ने एसोसिएशन के बैनर तले नगर के बसस्टैंड से फल विक्रेताओं और ऑटो चालकों की धमाचौकड़ी को हटाने की मांग को लेकर बुधवार को नगरपालिका कार्यालय में एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें बस एजेंटों ने बस स्टैंड के ऑटो चालकों पर मनमानी करने, बस स्टैंड में नशे का सेवन कर असंवैधानिक शब्दों का उपयोग किए जाने का आरोप लगाया है तो वहीं उन्होंने बस स्टैंड में ऑटो चालकों और फल विक्रेताओं पर अव्यवस्था फैलाने का आरोप लगाते हुए उन्हें बस स्टैंड से बाहर किए जाने की मांग की है। अपनी इस मांग को लेकर सौपे गए ज्ञापन में उन्होंने ऑटो चालको और फल विक्रेताओं को बसस्टैंड से ना हटाने पर बसों के पहिए जाम कर बसस्टैंड से बसों का संचालन न किए जाने की चेतावनी दी है। वहीं उन्होंने नगर के बस स्टैंड को मॉडल बस स्टैंड की तर्ज पर सवारने की गुहार लगाई है।
आटो वालो को नहीं हटाया गया तो चक्काजाम आंदोलन करेंगे - कन्हैया राउत
बस एजेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष कन्हैया राऊत ने बताया कि हम नगरपालिका में ज्ञापन सौंपने आए हैं। हमारे बसस्टैंड में बहुत सारी परेशानियां हैं जिसके कारण पूरे एजेंट परेशान हैं, बसस्टैंड में ऑटो चालक बैठाल दिए हैं जिनके द्वारा शराब का गांजे का सेवन किया जाता है। लड़की छेड़ना व पैसेंजर से गाली गलौज की जाती है परेशानियों की वजह से बस स्टैंड में बसे नहीं रख पाते। बीच में फल फ्रूट वालों की ठेलों में दुकान लगाई जा रही है ऑटो चालक व फल फ्रूट वालों की दुकानें हटाई जाए। पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष से निवेदन किए थे जिस पर बसस्टैंड से ऑटो वालों को हटवाया गया था, फिर से ऑटो वाले बस स्टैंड में आ गए हैं। ऑटो वालों को बसस्टैंड से नहीं हटाया गया तो चक्काजाम करेंगे, साथ ही बस मालिकों से यह निवेदन भी किया जाएगा कि जब तक ऑटो वालों को नहीं हटाया जाएगा तब तक बसों का संचालन न करें।
कागजों में मॉडल स्टेशन बना है - महबूब खान
बस एजेंट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष महबूब खान ने बताया कि बसस्टैंड में ऑटो खड़े रहते हैं जिसके कारण बसस्टैंड में अव्यवस्था बनी रहती है इसकी वजह से एक्सीडेंट होने का डर बना रहता है। ऑटो वालो द्वारा शराब का वही सेवन करना, महिलाओं से अभद्र व्यवहार किया जाता है इस बारे में उनको बोलने पर वाद-विवाद किया जाता है। बस स्टैंड में काफी अव्यवस्था है पैसेंजर के रुकने के दौरान उनके बैठने की व्यवस्था भी नहीं है, यह है कि कागजों में मॉडल स्टेशन बना है बसस्टैंड की व्यवस्था को सुधारा जाना चाहिए।