आरटीओ ने की कार्यवाही, किया जुर्माना
बालाघाट।
आरटीओ विभाग को लगातार यह विषय संज्ञान में लाया जा रहा था कि बसों के दस्तावेजों को चेक किया जाए लेकिन विभाग द्वारा ध्यान नहीं दिया जाता था। हाल ही में आरटीओ विभाग के अमले द्वारा बालाघाट बसस्टैंड पहुंचकर बसों के दस्तावेजों की जांच की गई जिसमें विभाग की बहुत बड़ी लापरवाही सामने आई है। बसों के दस्तावेजों को बारीकी से चेक करने पर पता चला कि 2 यात्री बसे बिना परमिट के सड़क पर चल रही थी तथा उनका बिना रोकटोक संचालन किया जा रहा था, यह खामी पाते ही आरटीओ अधिकारी द्वारा उन दोनों बसों पर कार्यवाही करते हुए जुर्माना किया गया है। संभवत: दोनों बसों पर एक-एक लाख रुपये की जुर्माना कार्यवाही किया गया है फिलहाल उन दोनों बसों को यातायात थाने में लाकर खड़ा कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन बसों पर यह कार्यवाही की गई उनमें एक बस सूत्रसेवा की है एमपी 28 पी 0723 जो कि छिंदवाड़ा से बालाघाट के बीच चलती है, वहीं दूसरी बस कौशल ट्रेवल्स की है एमपी 50 पी 0354 इन दोनों बसों को कार्यवाही में लिया गया है।
रूटीन जांच कर रहे थे अधिकारी
बताया जा रहा है कि यह विषय विभागीय अधिकारियों के संज्ञान में आ रहा था की कुछ बसों के दस्तावेज पूर्ण नहीं है फिर भी उनका संचालन जारी है, जिस पर आरटीओ अनिमेष गढ़वाल स्वयं अपने अमले के साथ रूटीन जांच पर बसस्टैंड पहुंचे और उन्होंने बसों के कागजात सहित उनकी फिटनेस वगैरह की जांच की जिसमें कागजात चेक करने के दौरान कुछ बसों में खामियां पाई गई।
और भी बसों में मिल सकती है इस तरह की खामियां
आरटीओ विभाग द्वारा अभी कुछ ही बसों के दस्तावेजों की जांच की गई है जबकि बालाघाट से होते हुये 2 सैकड़ा से अधिक बसों का संचालन होता है। आरटीओ विभाग द्वारा यदि सभी बसों की अच्छे से जांच की जाए तो इस तरह की खामियां कई बस में सामने आ सकती है, बशर्ते विभाग को इस पर गंभीरतापूर्वक ध्यान देकर जांच पड़ताल किए जाने की आवश्यकता है। बसों की जांच नहीं किए जाने से सिर्फ बस संचालक और कुछ लोगों का ही फायदा हो रहा है लेकिन यदि नियमानुसार बसों की जांच की जाए तो शासन को बहुत राजस्व प्राप्त हो सकता है।
इनका कहना  है
यह कार्यवाही आरटीओ द्वारा की गई है। बिना परमिट के बसों के संचालन के मामले में दोनों बसों को यातायात थाने में खड़ा करवाया गया है इस मामले में कार्यवाही जारी है।
शैलेन्द्र यादव
यातायात थाना प्रभारी बालाघाट

दो बसों पर कार्यवाही की गई है, कागजात चेक करने पर यह दोनों बसे बिना परमिट के चलना पाया गया जिसके चलते इन बसों पर जुर्माना कार्यवाही की जा रही है।
अनिमेष गढ़पाल
जिला परिवहन अधिकारी बालाघाट