तिरोड़ी। मॉयल नगरी तिरोड़ी में अगस्त माह की 5 तारीख को कथित तौर पर अवैध तरीके से महावीर जीम में लेग प्रेस मशीन की चपेट में आने से बालक बिहान उके की मौत हुई थी। इस घटना के बाद पुलिस ने जिम संचालक पर मामला दर्ज किया है। लेकिन पीडि़त को शासन प्रशासन से अब तक कोई मदद नहीं मिली है। अब बहुजन समाज पार्टी ने पीडि़त परिजनों की मदद के लिए गुहार लगाई है। बसपा पदाधिकारी ने तिरोड़ी में बैठक की। बसपा पूर्व प्रदेश प्रभारी अनिल उके की मौजूदगी में बैठक आहूत की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि विहान की मां प्रतिका उके को शासन 25 लाख रुपए की आर्थिक मदद और आवास प्रदान करें। जिस मकान में अवैध जिम का संचालन हो रहा था, उसके मालिक राजकुमार निखारे और पुत्र आशीष निखारे को भी आरोपी बनाया जाए। बसपा ने सरकारी शिक्षक के शासकीय भूमि पर निर्मित आवास पर भी नियमानुसार कार्रवाई की मांग की है।
बसपा का आरोप है कि राजकुमार निखारे अन्य पिछड़ा वर्ग का व्यक्ति है। लेकिन अनुसूचित जनजाति का  फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाकर नौकरी कर रहा है। इसकी भी जांच करवाई जाए। इन मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम तिरोड़ी तहसीलदार एवं तिरोड़ी थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा गया।