किरनापुर। सेवती सरपंच पुत्र,सचिव रोजगार सहायक पर कार्यवाही किए जाने को लेकर
किरनापुर। बहुजन समाज पार्टी द्वारा शुक्रवार को सेवती प्रकरण मे सरपंच पुत्र सुरेश भण्ड़ारकर,सचिव व ग्राम रोजगार सहायक पर अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किए जाने की मांग को लेकर स्थानीय बौद्ध विहार मे एक बैठक लेकर वहां से रैली निकालकर नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए थाना किरनापुर पहुंचे जहां बसपा पदाधिकारियों द्वारा थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा गया।तत्पश्चात् सभी लोग रैली के माध्यम से ही एसडीएम कार्यालय किरनापुर पहुंचे जहां महामहिम राज्य के नाम संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार के एल तेकाम को सौंपा। तत्संबंध मे जानकारी देते हुए बसपा विधानसभा लांजी अध्यक्ष देवाजी रामटेके ने बताया कि ग्राम सेवती मे बीमते 50 वर्ष पूर्व से शासकीय भूमि पर बाबा साहब आम्बेड़कर की प्रतिमा स्थापित करने हेतु निर्धारित स्थान पर ग्राम के समुदाय विशेष के लोगों ने प्रतिमा लगाने हेतु फाउण्डेशन बनवाया था। उस फाउण्डेशन को ग्राम सेवती के सरपंच पुत्र सुरेश भण्ड़ारकर, ग्राम सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक तीनों ने मिलकर बिना शासन के आदेश के ईशुलाल शेण्डे की जेसीबी, राजेन्द्र बल्लारे ड्रायवर के माध्यम से बुलाकर ग्राम के समुदाय विशेष के लोगों की धार्मिक भावनाओं को भड़काने एवं ग्राम मे दंगा फसाद कराने की नियम से फाउण्डेशन को तोड़ दिया।उक्त लोगों द्वारा फाउण्डेशन को तोडऩा अपराधिक कार्य है इसलिए सुरेश भण्ड़ारकर सरपंच पुत्र, ग्राम सचिव, ग्राम रोजगार सहायक श्यामलाल पांचे, ईशुलाल शेण्डे,राजेन्द्र बल्लारे ये सभी सेवती निवासी पर भारतीय दण्ड़ संहिता की धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध करके कार्यवाही किए जाने की मांग को लेकर अनुविभागीय अधिकारी किरनापुर को ज्ञापन सौंपा गया।वही इस मामले मे बसपा जिला प्रभारी दीपक मेश्राम ने बताया कि इस पूरे मामले मे इस क्षेत्र की विधायक सुश्री हिना कावरे जी के संज्ञान मे सेवती का प्रकरण आया तो यदि विधायक बाबा साहब का सम्मान करना चाहती है तो बाबा साहब का फाऊंडेशन तोडऩे वाले व्यक्ति सुरेश भंडारकर पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने एवं दंगा फसाद कराने के लिए भा.द.संहिता की धाराओं के तहत अपराध पंजीबध कराने के लिये पुलिस को बोलना चाहिए था। लेकिन विधायक जी ने ऐसा नही किया। इसका मतलब यह हुआ कि क्षेत्रीय विधायक ग्राम सेवती के लोगों को आपस मे लड़ाना चाहती है। यदि सुरेश भंडारकर पर प्रकरण दर्ज नही होता तो बसपा किरनापुर मे बड़ा आन्दोलन करेगी।ज्ञापन सौंपे जाने के दौरान बसपा जिलाध्यक्ष सचिन कुमार, जिला प्रभारी दीपक मेश्राम, विधानसभा क्षेत्र लांजी अध्यक्ष देवाजी रामटेके, बाबूलाल खोब्रागडे, योगराज पटले, डॉ. सुभाष रंगारे, सूरजलाल वासनिक, दुरेन्द्र सावनकर, अमरदीप रामटेके, पूरनलाल बोरकर, कल्पना मेश्राम, सुरेश बोरकर, सिद्धार्थ गेड़ाम, शशिकपूर भावे, देवेन्द्र नागवंशी, कमलेश बोरकर, शैलेष हुमने, प्रदीप मेश्राम, भीमश्याम नागवंशी, सरोज भिमटे, रीना भिमटे, रिना सावनकर, अशोक हुमने, धर्मशीला भिमटे, प्रदीप खोब्रागड़े, सत्यशिला हुमने, अर्मिला वाहने, गौतजम भिमटे सहित बड़ी संख्या मे बसपा कार्यकत्र्ताओं की मौजूदगी रही।