वारासिवनी। विधानसभा चुनावों के लिए नामांकन पत्र जमा करने के छॅटवे दिन वारासिवनी-खैरलॉजी विधानसभा क्षेत्र के लिए 5 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र एसडीएम कार्यालय वारासिवनी में जमा किए गए हैं। इस प्रकार अब तक कुल 7 नामांकन पत्र जमा हो चुके हैं। जिनमें बसपा की ओर से अजाब शास्त्री, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की ओर से डिलेन्द्र पघरे तथा निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में मनोज लिल्हारे, मुकेश बंसोड़ व मनोज मेहरबान ने नामांकन पत्र जमा किया हैं। इसके पूर्व कांग्रेस की ओर से विवेक विक्की पटेल एवं भाजपा की ओर से प्रदीप जायसवाल द्वारा नामांकन पत्र जमा किए जा चुके हैं। अब 30 अक्टूबर को नामांकन पत्र जमा करने का अंतिम दिन हैं।  
बसपा की रैली नगर भ्रमण करते हुए पहुॅची एसडीएम कार्यालय
निर्वाचन कार्यालय वारासिवनी से प्राप्त जानकारी अनुसार 27 अक्टूबर को बहुजन समाज पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी अजाब शास्त्री द्वारा एक विशाल रैली निकाली गई। जो नगर भ्रमण करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुॅची। जहॉ पर अजाब शास्त्री द्वारा वारासिवनी विधानसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र जमा किया गया।
गोंगपा-बसपा गठबंधन प्रदेश में बनायेगा सरकार
उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में आदिवासी व पिछड़ी जाति पर जो बहुत अधिक अत्याचार बढ़ गया हैं। इसीलिए गोंगपा व बसपा का गठबंधन हुआ हैं। जो प्रदेश में सरकार बनायेगा।
मीडिया के सवालों के जवाब में अजाब शास्त्री ने कहा कि क्षेत्र स्तर पर भ्रष्टाचार बड़ा मुद्दा हैं। यहॉ का विधायक पिछले 5 सालों से पैसा लूटने में लगा हुआ हैं, भ्रष्टाचार खुद किया हैं, हीरे की खदान बेचा हैं, उसी पैसे के सहारे से वह गरीब लोगों से जीतना चाहता हैं। उसने क्षेत्र में कोई काम नहीं किया हैं, विधायक निधि के जो पैसे आए हैं, वह बॉटे हैं और कुछ नहीं किया हैं। हमारे द्वारा बी फार्म जमा कर दिया गया है, किसी और प्रत्याशी के बसपा से आने की खबरे गलत हैं।
इसके साथ ही कल गुरुवार को अपना नामांकन पत्र जमा नहीं कर पाने वाले भाजपा के बागी प्रत्याशी मनोज लिल्हारे द्वारा निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र जमा किया गया हैं। इनके अलावा मुकेश बंसोड़ व मनोज मेहरबान द्वारा निर्दलीय एवं डिलेन्द्र पघरे द्वारा भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की ओर से नामांकन पत्र जमा किए गए हैं।