बालाघाट। समाचार पत्र के अधिकृत पत्रकार से महिला शिक्षक ने फोन पर की बदतमीजी
लालबर्रा । प्रबुद्ध जनों की शिकायत पर पिछले दिनों राष्ट्रीय दैनिक रेवांचल टाइम्स, हरिभूमि समाचार पत्र द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कंजई मे शिक्षक और शिक्षिकाएं के विद्यालय में लेट लतिफी से पहुंचने की पुष्टि की गई थी और समाचार का प्रकाशन कर उक्त गंभीर मामले पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी क़ो अव्यवस्थाओं से अवगत करा दिया गया था। बुधवार की शाम शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला कंजई मे पदस्थ एक शिक्षिका द्वारा अपने मोबाइल नंबर 9424980135 से मीडिया प्रतिनिधि शैलेश राहुल जायसवाल को कॉल कर मेरी फोटो क्यों खींचता है मैं कभी भी स्कूल आउ कहां का पत्रकार है कहकर बदतमीजी से बात की और एफ. आई आर.डालने की धमकी दी सवाल यह है कि क्या..मीडिया अपना काम नहीं करें, अव्यवस्थाओ पर खबर का प्रकाशन ना करें मीडिया का यह दायित्व है कि वह दिन रात एक कर जन समस्याओं की खबरों को बटोर कर का हमेशा खबरों का प्रकाशन कर मामले से जिला प्रशासन व संबंधित विभाग को अवगत कराया जाता हैं और संबंधित विभाग आ रही जन समस्याओं का निदान भी करता है। ऐसे में पत्रकारों की भूमिका पर सवाल उठाना और उनसे बदतमीजी करना कहां का न्याय है रेवांचल टाइम्स, हरिभूमि समाचार पत्र के लालबर्रा प्रतिनिधि से महिला शिक्षक के दुर्व्यवहार से उक्त शिक्षिका का चरित्र उजागर होता है..? उक्त गंभीर मामले से रेवांचल टाइम्स, हरिभूमि समाचार पत्र के प्रतिनिधि द्वारा महिला शिक्षक द्वारा की बदतमीजी से जिला शिक्षा अधिकारी अश्वनी उपाध्याय, एवं पुलिस एसडीओपी अभिषेक चौधरी को भी अवगत करा दिया गया है पत्रकार द्वारा उक्त महिला शिक्षक की अपने संगठन के माध्यम से वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की जाएगी।
इनका कहना
मामला मेरे संज्ञान में आया है आज नोटिस जारी हो जाएगा ।
अश्विनी उपाध्याय
जिला शिक्षा अधिकारी बालाघाट।
पत्रकार राहुल जायसवाल द्वारा उक्त मामले की सूचना मोबाइल पर एसडीओपी पुलिस अभिषेक चौधरी क़ो भी दे दी गई है ।
इनका कहना
आप मामले पर आवेदन कर दीजिए ।
अभिषेक चौधरी
एसडीओपी वारासिवनी