लांजी। इन दिनों लांजी में बढ़ते यातायात से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीं लांजी का बसस्टैंड छोटा होने के कारण बस को मोड़कर खड़े करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इतना ही नहीं ऐसी स्थिति में हमेशा दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है, लोगों को बसस्टैंड से जाने में डर लगता है लांजी से हैदराबाद जो बसें चल रही है वह सभी बड़ी बसे हैं जिन्हें बसस्टैंड में मोड़कर लाने में दिक्कत होती है, जिससे आवागमन बाधित होने जैसी स्थिति निर्मित हो जाती है। जिस प्रकार से यह बस स्टैंड छोटा पड़ते दिख रहा है और दुर्घटना होने की स्थिति बनती रहती है उसको देखते हुए लांजी में बसस्टैंड को हटाकर किसी बड़े स्थान में बसस्टैंड को भेजने की मांग की जा रही है।
पहले की तुलना में बढ़ रहा यातायात
लांजी में दिनों दिन यातायात बढ़ते जा रहा है जिससे नगर के विकास की दरकार भी होना लाजमी है। सुभाष चौक में भी बस निकलते समय आवागमन बाधित हो जाता है शाम के समय स्कूल की छुट्टी होती है जिससे बच्चे भी भयभीत होते देखे गए हैं। साप्ताहिक बाजार के दिन नजारा और भी कुछ होता है यातायात संबंधी किसी प्रकार की समस्या न आये इसका ध्यान रखते हुए विकास कार्य कराए जाने की मांग की जा रही है। बिगड़ते यातायात की समस्या को देखते हुए भी स्थानीय प्रशासन मौन है, शायद किसी भारी दुर्घटना होने की राह देख रहा हो।