बालाघाट। बालाघाट सिवनी मार्ग पर कंजई से लालबर्रा तक मार्ग हो रहा जर्जर
बालाघाट। बालाघाट सिवनी मार्ग की घटिया मरम्मत पहली ही बारिश में देखने को मिली जहां मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे राहगीरों के लिए दुर्घटना का कारण बन सकते हैं तो वही बड़े गड्ढे आम राहगीरों के लिए जानलेवा साबित हो सकते हैं फिर भी जिम्मेदार विभाग और ठेकेदार द्वारा मार्ग की मरम्मत के कोई प्रयास नहीं किया जा रहा मार्ग की मरम्मत के दौरान अनेकों मर्तबा समाचार पत्रों द्वारा हों रही घटिया मरम्मत के संबंध में अधिकारियों और जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराने का प्रयास किया गया बावजूद इसके प्रशासन ने गंभीर मामले पर सुध नहीं ली जिसका जीता जागता उदाहरण कंजई से लेकर लालबर्रा तक मार्ग गड्ढों में तब्दील होते दिखाई दे रहा है मार्ग पर अनगिनत बड़े छोटे गड्ढे जो अपनी दुर्दशा की कहानी बयां कर रहे हैं संबंधित ठेकेदार और विभाग बदहाल हो रही सड़क पर पर किसी अनहोनी घटना का इंतजार कर रहे हैं। गड्ढों से भरे मार्ग पर सफर करने पर विद्यार्थियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है कि दोनों साइड पटरी कहीं-कहीं तो पैदल चलने लायक नहीं बची, दोपहिया वाहनों को भारी वाहनों की क्रॉसिंग के दौरान भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है पटरी बेहाल है फिर भी जिम्मेदार विभाग और ठेकेदार की नजर गड्ढों में तब्दील होती सड़क पर जाना आम राहगीरों की सुरक्षा से खिलवाड़ है राहगीरों ने गड्ढों की जल्द मरम्मत करने की मांग की है ताकि सरल और सुलभ आवागमन हो सके।