वारासिवनी। कब बुलबुल हालीडे एक दिवसीय शिविर का हुआ आयोजन
वारासिवनी। भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय मध्यप्रदेश भोपाल, जिला शिक्षा अधिकारी बालाघाट अश्विनी कुमार उपाध्याय के आदेश अनुसार एवं जिला संगठन आयुक्त इनेंद्र डहरवाल के मार्गदर्शन में कब बुलबुल हालिडे एक दिवसीय शिविर का आयोजन 2 सितम्बर 2023 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नेवरगांव वा में किया गया।
इन गतिविधियों का हुआ आयोजन
शिविर का शुभारंभ एकत्रीकरण एवं पंजीयन के बाद ध्वज शिष्टाचार एवं बड़ी सलामी के साथ हुआ। तत्पश्चात चाय नाश्ता के बाद शिविर में उपस्थित कब, बुलबुल द्वारा अनेक गतिविधियां की गई। जिसमें कब, बुलबुल नियम, प्रतिज्ञा,ए प्रार्थना, विशाल गर्जना, बड़ी सलामी, जंगल गीत, मोगली व तारा की कहानी, पेंटिंग, ड्राइंग्स, हस्तकला, लोकगीत, समूह गीत, एकला मुंडी घेरे का खेल, फैंसी ड्रेस आदि गतिविधियां की गई।
यह रहे अतिथिगण
दोपहर एक बजे स्वरुचि भोजन किया गया। शिविर का समापन शाम 5 बजे जिला संघ के जिला प्रशिक्षण आयुक्त डोली राम भगत, जिला संघ कोषाध्यक्ष भेजेंद्र चौधरी एवं स्थानीय जनपद सदस्य गुलेन्द भगत, सरपंच प्रतिनिधि व प्राचार्य श्रीमती भुवंता डहाते की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न किया गया।
इनका रहा सहयोग
शिविर के सफल संचालन में हरिप्रसाद देशमुख शिविर संचालक, सहायक संचालक राजकुमार टेंभरे, फ्लॉक लीडर सीमा मेश्राम, उषा मसराम, रत्नमाला गौरे, सुनीता भलावी, उज्जवला मेश्राम, ममता दुबे, शीला बोरकर, सुरेंद्र सिंह पंद्रे, भुनेंद्र सिलेकर का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नेवरगांव वा की गाइडर श्रीमती लक्ष्मी पटले एवं श्रीमती नीता बोपचे का विशेष योगदान रहा।