बालाघाट। कांग्रेस का नैतिक पतन हो गया है - गौरीशंकर बिसेन
कांग्रेस का नैतिक पतन हो गया है - गौरीशंकर बिसेन
बच्चियों के साथ फोटो वायरल मामले में एफआई आर दर्ज कराने कानूनी सलाह लिए जाने की कही गई बात
बालाघाट। जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं पार्टी से जुड़े नेता और पदाधिकारी अपनी- अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाने में जुट चुके हैं। तो वहीं दूसरी ओर विपक्षी दल पर विभिन्न मुद्दों को लेकर निशाना साध रहे हैं। जिसके नजारे इन दिनों नगर में आए दिन देखने को मिल रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को जहां कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश सहित देश के विभिन्न मुद्दों को लेकर काली पुतली चौक मध्ें किए गए धरना प्रदर्शन में राज्य व केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा, तो वही भारतीय जनता पार्टी से जुड़े नेताओं व पदाधिकारियों ने शनिवार को बीजेपी कार्यालय में एक बैठक का आयोजन कर भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाने और प्रदेश में पिछले चुनाव में बनी कांग्रेस की सरकार की 15 महीने की सरकार की नाकामियों को उजागर करने के लिए पत्रकार वार्ता का आयोजन किया। पत्रकार वार्ता में जहां विधायक गौरीशंकर बिसेन ने राष्ट्रीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की बात कही, तो वही कांग्रेस की 15 महीनों की सरकार में वादों के मुताबिक कोई भी काम नहीं होने की जानकारी दी। इसके अलावा उन्होंने अपनी सरकार की जमकर पीट थपथपाते हुए नगर में जल्द ही उड़ान पुल और मेडिकल कॉलेज की सौगात दिए जाने की जानकारी दी। पत्रकार वार्ता के दौरान विधायक गौरीशंकर बिसेन, विधायक प्रतिनिधि सुरजीत सिंह ठाकुर और जिला भाजपा अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल ने विधायक गौरीशंकर बिसेन के पिछले दिनों हुए वीडियो वायरल पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसे कांग्रेस की निम्न स्तर की मानसिकता बताया है। जिन्होंने कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से आपत्तिजनक वीडियो जारी करने की बात कहते हुए इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज कराने के लिए कानूनी सलाह लिए जाने की बात कही है यही नही उन्होंने ट्यूटर को बंद करने को लेकर भी कार्यवाही किए जाने के संकेत दिए हैं।
कांग्रेसियों पर जमकर भडक़े आयोग अध्यक्ष
22 जून को बालाघाट विधायक गौरीशंकर बिसेन का दो बच्चियों के साथ एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें वह फोटो खींचते नजर आ रहे हैं यह वीडियो सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। जहां कांग्रेस ने इस वीडियो को लेकर ट्विटर में ट्वीट भी किया है। इस मामले में आयोग अध्यक्ष श्री बिसेन ने पत्रकार वार्ता का आयोजन कर कांग्रेसियों पर जमकर निशाना साधा और उन्होंने साफ-साफ कह दिया कि कांग्रेस का नैतिक पतन हो गया है, रही बात बालाघाट जिले की तो यहां कांग्रेस का खाता भी नहीं खुलेगा और 6 की 6 सीट पर बीजेपी की जीत का दावा श्री बिसेन ने किया है।