बालाघाट। रेलवे क्रॉसिंग में जान जोखिम में डालते हैं लोग
बालाघाट। नगर में यातायात लगातार बढ़ते जा रहा है लेकिन सड़क जितनी पहले थी उसी स्थिति में है जिसके कारण यातायात प्रभावित होते रहता है। ट्रेन गुजरने के दौरान रेलवे क्रॉसिंग में जाम की स्थिति लग जाना बालाघाट शहर में आम बात हो गई है, इससे सबसे ज्यादा दिक्कत नगर के भटेरा रेलवे क्रॉसिंग में देखी जाती है क्योंकि यहां रोड़ सकरी होने के कारण काफी लंबी दूरी तक ट्रैफिक जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है और उसे खुलने में भी काफी समय लग जाता है। प्रशासन द्वारा और रेलवे विभाग द्वारा लोगों से बार-बार अपील की जाती हैं एवं जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए जाते हैं कि रेलवे फाटक बंद होने के दौरान वहीं रुक जाना चाहिए, रेलवे लाइन को क्रॉस नहीं करना चाहिए लेकिन इसका लोगों पर कोई असर नहीं हो रहा है। रेलवे फाटक बंद होने पर रेलवे लाइन को पार करना कानूनन अपराध भी है इसके बावजूद भी लोगों को वाहन लेकर रेलवे लाइन को पार करते हुए देखा जाता है। आपको बताये कि यह स्थिति सिर्फ भटेरा चौकी रेलवे क्रॉसिंग की ही नहीं है बल्कि नगर के अन्य रेलवे क्रॉसिंग में भी देखा जाता है।
नहीं दिखता यहां ट्रैफिक का अमला
जहां भी रेलवे क्रॉसिंग में ट्रैफिक की समस्या खड़ी होती है उन जगहों में ट्रैफिक विभाग के हमले को तैनात किया जाता है। बालाघाट नगर के रेलवे क्रॉसिंग की बात करें तो यहां सिर्फ सरेखा रेलवे क्रॉसिंग में ही ट्रैफिक पुलिस के हमले को तैनात देखा जाता है बाकी जगह के रेलवे क्रॉसिंग में कोई ट्रैफिक विभाग का कर्मचारी नहीं देखा जाता जिसके कारण ट्रैफिक जाम को खुलने में भी काफी समय लगता है।
ट्रेन नजदीक आने के बाद भी फाटक के अंदर पहुंच गए थे वाहन चालक
गुरुवार की शाम को नगर के भटेरा चौकी स्थित रेलवे क्रॉसिंग में ट्रेन रेलवे फाटक के नजदीक आने पर भी लोग बाइक लेकर रेलवे लाइन को पार कर रहे थे, वहां मौजूद कुछ लोगों द्वारा फटकार लगाया गया कि ट्रेन पास में आ गई है रेलवे लाइन पार ना करें। तब एक दो लोग रुक गए लेकिन उनके वे रेलवे फाटक के अंदर ही थे। यह स्पष्ट कर रहा है कि लोगों में जागरूकता की कितनी कमी है जल्दी जाने के चक्कर में लोग जान जोखिम में डालने को तक भी तैयार रहते हैं।
ओवरब्रिज बनने पर ही होगा समस्या का निदान
भटेरा रोड में जिस प्रकार से चक्काजाम जैसी स्थिति आए दिन निर्मित होती रहती है उसको देखते हुए इस रेलवे क्रॉसिंग में ओवरब्रिज स्वीकृत कर दिया गया है। जब तक यहां ओवरब्रिज का निर्माण नहीं हो जाता तब तक इस समस्या का समाधान हो पाना संभव नहीं लग रहा, क्योंकि यहां की सड़क बहुत सकरी है इस समस्या का समाधान ओवरब्रिज का निर्माण होने पर होने की बात कही जा रही है।
लोगों को जागरूकता का परिचय देना चाहिए - चौधरी
इसके संबंध में चर्चा करने पर बालाघाट स्टेशन प्रबंधक श्री चौधरी ने बताया कि रेलवे फाटक बंद होने पर भी लोगों को रेलवे लाइन क्रॉस किए जाने की जानकारी सामने आते रहती है, रेलवे फाटक बंद होने पर लोगों को जागरूकता का परिचय देना चाहिए। लोगों को रेलवे लाइन क्रॉस करने से रोकने के लिए वहां अतिरिक्त कोई अमला होता नहीं है लोगों को खुद ही जागरूकता का परिचय देते हुए रेलवे लाइन को फाटक बंद होने पर पार नहीं करना चाहिए।
बल की कमी होने के कारण नहीं रख पाते कर्मचारी - शैलेंद्र यादव
इसके संबंध में चर्चा करने पर यातायात थाना प्रभारी शैलेंद्र यादव ने बताया कि शहर में पांच रेलवे क्रॉसिंग है लेकिन सभी जगह में यातायात कर्मचारी बल की कमी के कारण तैनात नहीं कर पाते हैं। सिर्फ सरेखा रेलवे क्रॉसिंग में ही यातायात विभाग के कर्मचारी तैनात रहते हैं वहीं बैहर रेलवे क्रॉसिंग में कभी-कभार ट्रैफिक का अमला तैनात कर पाते हैं बाकी अन्य जगह में ट्रैफिक कर्मचारी नहीं रख पाते। अधिक जाम लगने की स्थिति में ट्रैफिक अमले को भिजवाया जाता है।