बालाघाट। 2 दिन बाद लगना है स्कूल, पूरा नहीं हुआ निर्माण कार्य
बालाघाट। गर्मी का अवकाश लगभग समाप्त हो रहा है और 2 दिन बाद 20 जून से स्कूल शुरू होने हैं जिसके चलते जिला प्रशासन द्वारा सभी स्कूलों को नए शिक्षण सत्र के लिए आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए थे। शासकीय प्राथमिक शाला डाइट में चल रहे निर्माण कार्य को जल्दी कंप्लीट करने के संबंध में डाइट स्कूल समिति के पदाधिकारियों द्वारा संबंधित विभाग से चर्चा की गई थी लेकिन अभी तक निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है। ऐसे में 20 जून को स्कूल में आने वाले बच्चों को आधी अधूरी व्यवस्था के बीच स्कूल में बैठाए जाने की जानकारी सामने आ रही है। आपको बताये कि डाइट प्राथमिक स्कूल में जर्जर भवन होने के चलते जिला पंचायत सीईओ के निर्देश पर करीब 15 लाख रुपए की लागत से निर्माण कार्य कराया जा रहा था। जिस प्रकार से निर्माण एजेंसी द्वारा कहां गया था उसके अनुसार डाइट प्राथमिक स्कूल में जो भी समस्या खड़ी हो रही थी उसका समाधान हो जाने की चर्चा चल रही थी लेकिन सब इसके विपरीत ही होते दिखाई दे रहा है।
गर्मी का सामना करना पड़ सकता है बच्चों को
डाइट प्राथमिक स्कूल का भ्रमण करने पर यह देखने में आया है कि निर्माण कार्य शुरू होने के दौरान डाइट प्राथमिक स्कूल के समस्त कमरों की विद्युत व्यवस्था छिन्न भिन्न कर दी गई है और यह विद्युत व्यवस्था निर्माण एजेंसी द्वारा उनके एस्टीमेट में नहीं होना बताया जा रहा है। ऐसी स्थिति में यदि विद्युत व्यवस्था वहां की दुरुस्त नहीं की गई तो बच्चों को इस भीषण गर्मी में भारी परेशान होना पड़ सकता है।
पानी निकासी और बाथरूम की व्यवस्था भगवान भरोसे
इस स्कूल में निर्माण कार्य शुरू होने से पहले ही जिला पंचायत सीईओ को बताया गया था यहां सबसे ज्यादा समस्या पानी निकासी और बाथरूम की है। यह बहुत ही डैमेज स्थिति में है यदि बाथरूम को नए सिरे से बालक बालिकाओं के लिए अलग-अलग और व्यवस्थित रूप से नहीं बनाया गया तो बच्चों को समस्या होगी, वहीं दूसरी समस्या पानी निकासी की थी। स्कूल परिसर से पानी निकासी नहीं होने के कारण यहां गंदगी का माहौल व्याप्त रहता था पानी भरा रहने से कई बार सर्प को भी देखा जा चुका है। अगर पानी निकासी और बाथरूम का नवनिर्माण नहीं किया गया तो फिर किस कार्य में इतने रुपए खर्च किए गए, यह भी निर्माण एजेंसी के लिए प्रश्नचिन्ह लगाता है।
डीपीसी स्कूल समिति पदाधिकारियों ने की चर्चा
स्कूल में चल रहे निर्माण कार्य को जल्द पूर्ण करने तथा पानी निकासी एवं बाथरूम की व्यवस्था को बनाने के संबंध में स्कूल समिति के पदाधिकारियों द्वारा डीपीसी कार्यालय पहुंचकर चर्चा की थी। इसके साथ ही डीपीसी सहित निर्माण एजेंसी के अधिकारियों द्वारा डाइट स्कूल पहुंचकर निरीक्षण भी किया था, इस दौरान उनके द्वारा आवश्यक निर्देश देते हुए निर्माण कार्य को पूर्ण करने निर्देश दिए थे इसके बावजूद भी निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है।