कटंगी।  वास्तव में समाज के लिए सेवा कैसी की जा सकती है जिससे किसी व्यक्ति की समय रहते मदद कर उसकी जान को बचाया जा सकता है यह कर दिखाया है मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत जन अभियान परिषद द्वारा संचालित एम एस डबल्यू (मास्टर ऑफ सोशल वर्क) की छात्रा जनपद कटंगी के ग्राम आगरी की छात्रा श्रीमति दीक्षा पटले ने एम एस डबल्यू  की पढ़ाई करते हुए उन्होंने शिक्षा को अपने वास्तविक जीवन में उतारा भी है जो अन्य लोगो के लिए प्रेरणा का काम कर सकती है । जानकारी के अनुसार  12वी कक्षा की छात्रा एकता राणा कटंगी स्थित निजी कोचिंग संस्था से कोचिंग कर अपने गृह ग्राम आगरी  की तरफ लौट रही थी आगरी पहुंचते पहुंचते वह ग्राम में बालाघाट मुख्य सड़क मार्ग पर ही उसे अचानक चक्कर आया और वह अपनी साइकल सहित जमीन पर गिर गई जिससे उसके माथे के अलावा अन्य जगहों पर चोट लगी गनीमत उस समय सड़क पर कोई भी बड़ा वाहन नहीं गुजरा  अन्यथा छात्रा के साथ बड़ी दुर्घटना घट  सकती थी जैसे ही ग्राम की दीक्षा पटले को पता चला  कोई व्यक्ति अचानक साइकल से गिर गया है वह फौरन छात्रा की मदत करने पहुंच गई उसका प्राथमिक उपचार कराकर, भूखी प्यासी  होने के कारण छात्रा को चक्कर आ गए थे उसे खाना और पानी पिलाकर  उसे सकुशल घर छोड़ा । चर्चा के दौरान दीक्षा पटले ने बताया  ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओ में आज भी जागरूकता की कमी है समय समय उन महिलाओ को हम सहयोग करते है चाहे वह वर्तमान में लाडली बहना योजना हो  जिसमे उन्हे फार्म भरने से लेकर बैंक की डीबीटी कराने में पूरा सहयोग कर रहे  है। शासन के कार्य को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा कर उन्हे सहयोग कर रहे है।