बालाघाट। जिले के लामता थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कनारी निवासी सावनलाल मरठे उम्र 50 वर्ष पर 1 मादा भालू और 2बच्चे ने अचानक सावन हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गया जिसे स्थानीय जनों ने परिजन को सूचना दी गई और घायल को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लामता लाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार कर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है।
वही घटना की जानकारी लगते ही दक्षिण सामान्य वन परिक्षेत्र लामता के वन रक्षक राहुल श्रीवास्तव, बिटगार्ड इमरान कुरेशी और सहायक कर्मी नरेंद्र बिसेन द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लामता पहुंचकर पंचनामा बनाया गया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है।