बालाघाट। गुरु की चरण वंदना कर जिले भर में मनाया गया गुरु पूर्णिमा का त्यौहार
बालाघाट। गुरु के प्रति अपनी कर्तज्ञता प्रकट करने व गुरु वंदना करने का त्योहार सोमवार जिलेभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। यहां श्रीराम मंदिर, हनुमार मंदिर के साथ ही अन्य मंदिरों व कार्यक्रमों का आयोजन कर गुरु की चरण वंदना कर उनसे आर्शीवाद प्राप्त किया गया है।
गुरु हनुमानजी महाराज की पादुका का किया पुजन
काली पुतली चौक के समीप स्थापित प्राचीन संकट मोचन हनुमान मंदिर में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा जहां भक्तों ने हनुमान जी की पूजा-अर्चना भक्ति भाव से कर उन पर गुरु कृपा सदैव बनी रहे ऐसा आर्शीवाद मांगा है। मंदिर के पुजारी पंडित कपिल देव शास्त्री ने बताया कि गुरु पूर्णिमा का त्योहार गुरु के प्रति भाव समर्पण का दिन है। और भगवान हनुमान भी गुरु के समान ही दया दृष्टि कर लोगों का कल्याण करते है। जिसके चलते ही आज के दिन उनकी विशेष पूजा-अर्चना की गई है। उन्होंने बताया कि गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार की सुबह हनुमानजी महाराज की पादुका का पूजन किया गया। जिसके बाद हवन व सुंदरकांड व भजन का आयोजन किया गया। जिसके बाद बड़ी संख्या में भक्तों की मौजूदगी में महा आरती कर पूजा-अर्चना की गई है तत्पश्चात भंडारा का आयोजन किया गया है जिसमें बड़ी संख्या में शामिल होकर लोगों ने पुण्य लाभ अर्जित किया है।