बालाघाट। परीक्षा से संबंधित जो भी कार्य होता है वह बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होता है इस कार्य को बड़ी ही जिम्मेदारी के साथ करना होता है, इसके लिए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अपने कनिष्ठ अधिकारियों को निर्देश देकर पूरी गोपनीयता के साथ अच्छे से यह दायित्व पूरा करने की जवाबदारी दी जाती है। शायद कर्मचारियों को अपने दायित्व और जवाबदारी का एहसास रहता है यही कारण है कि कर्मचारी सुबह 8 बजे से अवकाश के दिन भी कार्यालय में पहुंचे और दिन भर भूखे प्यासे रहते हुए अपने कार्य को पूरा किया। यह स्थिति नगर के बीआरसी कार्यालय में नजर आई जहां समस्त जनशिक्षक एवं अन्य कर्मचारी 3 अप्रैल को दिन भर कार्य करते नजर आए, वही बीआरसी कार्यालय के प्रमुख अधिकारी विकासखंड स्त्रोत समन्वयक सुबह से ही नदारद दिखे।
नहीं रखी गई भोजन की कोई व्यवस्था
यदि कर्मचारियों को सुबह से कार्य पर बुलाया जाता है खासकर अवकाश के दिन, ऐसे समय में कर्मचारियों के लिए भोजन की व्यवस्था किया जाना चाहिए। लेकिन बीआरसी कार्यालय में कार्य करने वाले कर्मचारियों के लिए भोजन की कोई व्यवस्था नहीं किए जाने के कारण कर्मचारी परेशान होते हुए दिखाई दिए। कर्मचारियों का कहना था कि या तो उन्हें सुबह 10 बजे के बाद बुलाया जाना था ताकि घर से भोजन करके आते अथवा कार्यालय स्तर पर ही कोई व्यवस्था किया जाना था।
सुबह 8 बजे से बुलाया गया था - दशरथ गौतम
बीआरसी कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी दशरथ गौतम ने बताया कि कक्षा तीसरी चौथी और छठवीं सातवीं के लोकल कक्षा के पेपर वितरित करना है जिसके लिए आवश्यक कार्य किया जा रहा है। 5 अप्रैल को परीक्षा है इसलिए अवकाश के दिन भी उन्हें आना पड़ा, सुबह 8 बजे से वे आए हैं लगभग पूरा स्टाफ आया है। सभी जनशिक्षक और बीएसी यहां उपस्थित हुए, जहां तक बीआरसी की बात है तो वह नहीं आये है सुबह से कार्यालय पहुंच जाने के कारण काफी कर्मचारियों ने भोजन नहीं किया है और भूखे पेट ही सुबह से काम कर रहे हैं, निश्चित ही नाश्ता भोजन की सुविधा किया जाना था।
नाश्ते और खाने की कोई व्यवस्था नहीं है - बीएसी हलकर
के संबंध में चर्चा करने पर बीएसी के सी हलकर ने बताया कि प्रश्नपत्रों को छांटकर स्कूलों के लिए वितरित किया जाएगा। सभी जनशिक्षकों को बांटना है इसलिए ब्लॉक वाइज अलग-अलग प्रश्नपत्रों को छांट रहे हैं। वे सभी लोग सुबह 8 बजे से आए हैं और दिनभर कार्य कर रहे हैं उच्च कार्यालय से आदेश प्राप्त हुए थे जिसका परिपालन किया जा रहा है। जहां तक भोजन वगैरह की बात है तो यहां खाने व नाश्ते की कोई व्यवस्था नहीं है शायद इस तरह की परिपाटी पहले से ही नहीं है। अगर किसी को भूख लगती है तो उसे खुद बाहर जाकर नाश्ता करना पड़ेगा।
कर्मचारियों को कार्य बांट दिए गए हैं - बीआरसी गौतम
इसके संबंध में मोबाइल पर चर्चा करने पर बीआरसी उमेश गौतम ने बताया कि उन्हें जरूरी कार्य से बाहर जाना पड़ा है इसलिए वे कार्यालय नहीं जा पाये। वही आज प्रश्नपत्र को वितरण करने से संबंधित आवश्यक कार्य था जिसके चलते कर्मचारियों को अवकाश के दिन भी बुलाया गया था। कार्य कर्मचारियों को बांट दिए गए हैं तथा कार्य को पूरी जिम्मेदारी के साथ किया जा रहा है।