शिवराज जी की झूठ की मशीन डबल स्पीड से चल रही है... कमलनाथ

लालबर्रा। बुधवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन लालबर्रा में सभी राजनीतिक पार्टियों की चुनावी सभा संपन्न हुई जिसमें कांग्रेस बीजेपी व अन्य दलों के उम्मीदवारों ने मतदाताओं को लुभाने का  प्रयास किया। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ लालबर्रा अपने हेलीकॉप्टर से दोपहर 1:15 पर पहुंचे, उन्होंने मंच से बिरसा मुंडा जी की जयंती के अवसर पर उन्हें याद किया और बिरसा मुंडा जी की जय जयकार की। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता और विशाल चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आज यहां आया हूँ, आप सबको देखकर मुझे बल और शक्ति मिली है। आज मुझे मेरे पुराने साथी लिखीराम कावरे की याद आई मैंने यहां के गांव-गांव की मिट्टी खाया है मेरे रिश्ते यहां से बहुत पुराने हैं। चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि अनुभा मुंजारे यहां की उम्मीदवार ही नहीं मेरी प्रतिनिधि भी है और मैंने खुद इन्हें चुना है। यह तो आपका काम करेगी ही और यहां की जिम्मेदारी कमलनाथ भी उठायेगे, बालाघाट से छिंदवाड़ा ज्यादा दूर नहीं है आज चुनाव का अंतिम दिन है फिर भी मैं आपके साथ हूं क्योंकि इतना पुराना रिश्ता आपके साथ है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहां की आप लोग 20-30 सालों से गुलाम हो और बालाघाट जहां का तहां ही है मैं यहां आया हूं आप लोगों को गुलामी से छुटकारा दिलाने के लिए। मैं यहां आया हूं कि अनुभा जी के माध्यम से बालाघाट में विकास की नई शुरुआत करेंगे। मैं यहां आया हूं और देख रहा हूं कि इतने सारे नौजवान खड़े हैं मुझे आज के नौजवानों की बहुत चिंता होती है दाएं बाएं नौजवान ही खड़े हैं बुजुर्गों ने तो अपना जीवन काट ही लिया है पर यही नौजवान हमारे साथ बेरोजगार खड़े है। आज का नौजवान ठेका नहीं चाहता कमीशन नहीं चाहता आज का नौजवान व्यवसाय का मौका एवं
काम चाहता है। शिवराज सिंह चौहान की सरकार को घेरते हुए आरोप लगाया कि मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच चुका है कमलनाथ ने सभा को संबोधित करते हुए शिवराज से पूछा कि आपने जनता को क्या दिया महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार,आम जनता महंगाई की मार झेल रही है। कमलनाथ ने चुनावी जनसभा में  मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान की सरकार पर प्रहार करते हुए ने कहा की शिवराज सिंह कहते हैं कि हम 1 लाख  बेरोजगारो को रोजगार देंगे, शिवराज सिंह चौहान से मैं कहना चाहता हूं कि झूठ बोलना बंद करिए मध्यप्रदेश में रिक्त हुए पदों की ही भर्ती कर दीजिए। चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश के आप सभी रक्षक हो आपके सामने प्रदेश की तस्वीर छुपी नहीं है, मध्यप्रदेश को कैसे चौपट बना दिया विकास की रफ्तार कम हुई किसान चिल्ला रहे खाद के लिए। अस्पताल में डॉक्टर नहीं स्कूल में शिक्षक नहीं किसानो को मूल्य नहीं मिल पा रहा आप सबको। 18 सालों से शिवराज जी ने लाडली बहन सहित यह सब क्यों नहीं दिया। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने चुनावी सभा में कहा कि शिवराज जी की झूठ की मशीन डबल स्पीड में चल रही है जहां जाओ वहां शिवराज जी के घोषणाओं की बात। शिवराज जी ने जनता को क्या दिया भ्रष्टाचार दिया बेरोजगारी दिया महंगाई दिया और कोरोना को मत भूलिएगा कोरोना में मौत दिया, बलात्कार दिया पटवारी भर्ती घोटाला किसी से छिपा नहीं है पैसे दो और रोजगार पाओ। शिवराज जी ने घर-घर में शराब भी दी अभी मैं बिरसा मुंडा जी को माला अर्पण कर रहा था तो देखा कि वहां पर बीजेपी के झंडे दिखाई दिए मैं आपको बताता हूं कि मध्यप्रदेश में आदिवासियों पर सबसे ज्यादा अत्याचार हुए है और सबसे बड़ा झंडा यह लगाएंगे। चुनावी सभा को अनेकों कांग्रेसियों सहित कांग्रेस की बालाघाट विधानसभा क्षेत्र की उम्मीदवार अनुभा मुंजारे ने संबोधित किया और कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।