वारासिवनी। संस्कार भारती जिला इकाई बालाघाट के मुख्यालय वारासिवनी में आयोजित जिला स्तरीय श्रीराधा कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता एवं जिला स्तरीय रंगोली प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन संस्कार भारती संस्था के द्वारा स्थानीय कृषि उपज मंडी के पुराने प्रांगण में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि हुमराज पटले उपप्राचार्य सी एम राइस शासकीय टिहली बाई उत्कृष्ट विद्यालय वारासिवनी द्वारा सर्र्वप्रथम भारत माता एवं सरस्वती माता के चित्र का पूजन कर दीप प्रज्जवलित किया गया। सरस्वती वन्दना के बाद संस्कार भारती के ध्येय गीत का गायन समीर खारपाते ने किया। उसके बाद संस्कार भारती के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि हुमराज पटले का स्वागत किया। इस अवसर पर संस्कार भारती के पंचम हनवत, हरिओम दुबे, भेजेंद्र चौधरी, प्रदीप खंडेलवाल, हीरासिंह चंदेल, मनीराम बिसेन, योगेश कटारे, गोविंद टेंभरे, मनोहर सिंह ठाकुर, मातृ शक्ति प्रमुख श्रीति पालेवार, मनीषा जायसवाल, मीनाक्षी ठाकरे, राखी कटारे, खुशबू चौधरी, दिव्या श्रीवास्तव, सुनीता हनवत, सीमा देव्हारे, अन्नू राहंगडाले, एस उईके, श्रीमती मिश्रा के साथ ही अनेक गणमान्य नागरिक, प्रतिभागी बच्चे, उनके अभिभावक भारी संख्या में उपस्थित थे। इस मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।
संस्कार भारती के पदाधिकारी पंचम हनवत ने प्रतिवेदन पढ़ते हुए जानकारी दी कि श्री राधा कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता में लगभग 60 प्रतियोगी थे, जिनमें शिशु से लेकर कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों को कुल चार श्रेणियों में विभाजित किया गया था। जिसमें से 5 प्रतियोगी पुरस्कृत हुए। वहीं जिला स्तरीय रंगोली प्रतियोगिता प्रतियोगिता में कुल 147 प्रतिभागी थे, जिसमें तीन श्रेणियों में प्रत्येक में प्रथम को 2100 रुपए, द्वितीय को 1500 रुपये एव तृतीय को 1000 रुपए नगद राशि के साथ ही स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।
प्रतियोगिताम में विशेष पुरस्कार आंचल चौधरी व मृदुल बिसेन को प्रदान किया गया, जिन्होंने कान्हा के बाघ मुन्ना की रंगोली बहुत जीवंत उकेरी थी। इसके साथ ही प्रदेश के आम चुनाव के प्रथम मतदाता श्री नेगी की बोलती हुई तस्वीर रंगोली के माध्यम से उकेरी थी।  पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के पूर्व सौम्या शुक्ला, डाली खैरवार, पलक राहंगडाले, खुशबू नगपुरे, पायल एवं नन्ही रूसिया ने काव्य पाठ, फिल्मी गीत, नृत्य, लोक नृत्य आदि की आकर्षक मधुर प्रस्तुति दी। जिन्हें मंच पर ही सम्मानित कर पुरस्कृत किया गया। यह आयोजन पूर्व पार्षद पप्पू ललवानी, पार्षद पति लोकेश ठाकरे, सुरेश सिंघई, रविन्द्र रूसिया, आकाश सोमानी, समीर बिसेन, विवेक जैन, संदीप रूसिया, हिमांशु संचेती, किशोर सोनी, संजय रूसिया, तरुण सुराना, संजय कासल, अजीत जैन, निर्दोष माडल, मुकेश माडल, येरपुड़े , राकेश भाई, हरिराम तनवानी, श्री मोदी, सुरेश सोनी, गुंजन भाऊ, तोलानी, सुरेश खंडेलवाल आदि अनेकों  सहयोगीजनों की भागीदारी से काफी आकर्षक एवम् सफल हुआ।

मुख्य अतिथि हुमराज पटले ने अपने उद्बोधन में कहा कि संस्कार भारती जैसी सुप्रसिद्ध कला संस्था के माध्यम से विभिन्न कलाओं से संबद्ध कलाकारों की प्रतिभा को प्रोत्साहित किया जा रहा हैं। इस प्रशंसनीय कार्य हेतु हम सभी संस्कार भारती जैसी अखिल भारतीय मान्यता प्राप्त संस्था को सहयोग प्रदान करें, ताकि हमारे क्षेत्र के कलाकार क्षेत्र का नाम रोशन करें।
उगेखनीय है कि विगत 12 वर्षों से निरंतर संस्कार भारती के तत्वावधान में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा हैं। इस वर्ष सर्वाधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। आगामी माह जनवरी 2024 में अखिल भारतीय कला साधक सम्मेलन में भाग लेने बालाघाट जिले से अधिक से अधिक कलाकार बैंगलुरु जायेंगे।
संस्कार भारती की मातृशक्ति प्रमुख श्रीति पालेवार ने सभी सहयोगी शालाओं, दानदाताओं, नगरपालिका, एस डी एम, पुलिस प्रशासन एवम सफाई कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया हैं। संस्कार भारती के विभाग संयोजक पंचम हनवत, एवं जिला महामंत्री हरिओम दुबे द्वारा शेष सांत्वना पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्रों का वितरण संबंधित शालाओं के प्रमुख के माध्यम से करेंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रत्येक भू अलंकरण कलाकार को पुरस्कृत किया गया।