कटंगी। जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे चुनावी पारा आसमान छू रहा है। प्रत्याशी शक्ति प्रदर्शन कर अपना नामांकन दाखिल कर रहे है। यहां विधानसभा कटंगी-खैरलांजी में चुनावी माहौल जमकर गर्माया हुआ है। चौक-चौराहों पर केवल चुनावी चर्चा हो रही है। प्रत्याशियों के नामों को लेकर समर्थक आपस में ही जुबानी जंग लड़ते हुए दिखाई दे रहे है कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर बगावत कर निर्दलीय उम्मीदवार के रुप में चुनाव मैदान में उतर रही जिला पंचायत सदस्य केसर बिसेन ने भी अपने करीब समर्थकों के साथ सिवनी रोड़ स्थित श्री राधाकृष्ण गोंविद मंदिर से रैली निकाली और बाजे-गाजे के साथ नाम निर्देशन पत्र जमा किया। बसपा से अधिकृत उम्मीदवार उदयसिंह पंचेश्वर ने भी शुक्रवार को नामांकन जमा किया। इन दोनों ही प्रत्याशियों ने कटंगी निर्वाचन कार्यालय में अपना नामांकन जमा किया।
     जिला पंचायत सदस्य केसर बिसेन के नाम निर्देशन पत्र जमा करने से पहले मंदिर परिसर के सामने सभा का आयोजन हुआ। जहां केसर बिसेन के समर्थकों ने स्थानीय प्रत्याशी की जीत पर जोर दिया। सर्वविदित है कि कांग्रेस पार्टी में दावेदारी करने वाली केसर बिसेन लंबे समय से अपनी राजनीतिक जमीन तैयार कर रही थी अब जब उन्हें पार्टी से टिकट नहीं मिली तो अपने समर्थकों और प्रशंसकों की मंशानुसार उन्होंने चुनाव मैदान में उतरने का मन बना लिया है वह लगातार जनसंपर्क कर रही है। बता दें कि केसर बिसेन के बगावती तेवर के चलते बीते दिनों कांग्रेस नेता विधायक हिना कावरे उन्हें मनाने के लिए पहुंची थी लेकिन केसर बिसेन ने पार्टी नेताओं से अधिक अपने समर्थकों को तवज्जो देते हुए निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरने का निर्णय लिया है। इस बार विधानसभा क्षेत्र कटंगी-खैरलांजी का चुनाव काफी दिलचस्प होने वाले है चूंकि चुनाव में उतरने वाले सभी चर्चित चेहरे है किसी पर पार्टी ने दांव लगाया है कि तो किसी ने अपना राजनीतिक जीवन ही दांव पर लगा दिया है। जिला पंचायत सदस्य केसर बिसेन ऐसी ही एक प्रत्याशी है जिन्होंने पार्टी से बगावत कर फिलहाल तो अपना राजनीतिक जीवन ही दांव पर लगा दिया है मतलब यह चुनाव उनका राजनीतिक भविष्य तय करेगा।