बालाघाट। बालाघाट जिले के लांजी जनपद अंतर्गत आने वाले ग्राम टेडवा में शुक्रवार की रात 12 बजे 30 टन गेहूं से भरा ट्रक क्रमांक सीजी 08 एसी 5297 लोक निर्माण विभाग की पुलिया से टकराकर एक सड़क किनारे ही विद्युत पोल से टकरा गया। ट्रक से पुलिया तो पूरी तरह टूट गया। वहीं विद्युत पोल टूटने से करंट फैल गया। ऐसे में पूरी गांव की रात भर बिजली गुल रही। इस हादसे में एक व्यक्ति कपूरचंद लिल्हारे को चोट आई है।
जानकारी के अनुसार 30 टन गेहूं से भरा ट्रक मध्य प्रदेश के केवलारी से समीपी राज्य छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जा रहा था। इसी दौरान रात 12 बजे ट्रैक्टर को बचाने के चक्कर में पलट गया और लोक निर्माण विभाग की पुलिया भी ध्वस्त हो गई। साथ में विद्युत पोल भी टूटने से करंट होने की वजह से पूरे गांव में बिजली रही और कोई हादसा न हो जाए। इसके लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों को सूचना देकर लाइट बंद करवाई गई।